दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पर्यटक वीजा फिर से शुरू करने के लिए केंद्र तैयार - पर्यटक वीजा

कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए केंद्र सरकार पर्यटक वीजा जारी करने पर विचार कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

visa
visa

By

Published : Sep 15, 2021, 9:52 PM IST

नई दिल्ली :देश में दैनिक COVID-19 मामलों में कमी आई है जिसके बाद अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के मद्देनजर केंद्र सरकार पर्यटक वीजा जारी करने पर विचार कर रही है. गृह मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की.

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि चीजों को औपचारिक रूप दे दिया गया है और गृह मंत्रालय में एक बैठक बुलाई गई है, जिसकी अध्यक्षता गुरुवार को गृह सचिव करेंगे, जिसमें पर्यटक वीजा फिर से शुरू करने की योजना पर चर्चा होगी.

अधिकारी ने कहा कि इसे चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा. सरकार केवल उन लोगों को ही पर्यटक वीजा के लिए आवेदन करने की अनुमति दे सकती है जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ली हो.

पढ़ें :-भारतीय पासपोर्ट धारकों को मिल सकेगा यूएई का पर्यटन वीजा

बता दें कि लॉकडाउन लागू होने के बाद मार्च 2020 से पर्यटक वीजा निलंबित है. बाद में, कई श्रेणियों के वीजा जैसे व्यापार, रोजगार और अन्य को छूट दी गई लेकिन पर्यटक वीजा निलंबित रहा. कई खाड़ी देशों ने पर्यटक वीजा फिर से शुरू कर दिया है. पर्यटक वीजा के निलंबन से पहले हर महीने करीब 7-8 लाख पर्यटक भारत आते थे.

(एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details