नई दिल्ली : सरकार ने गुरुवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से आने वाले कुछ यात्रियों का 24 दिसंबर से रैंडम कोरोना वायरस परीक्षण किया जाएगा. कई देशों में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नागर विमानन मंत्रालय को इस संबंध में पत्र लिखा है. एक आधिकारिक पत्र में कहा गया, 'प्रत्येक उड़ान में कुल यात्रियों के दो प्रतिशत तक को आगमन के बाद हवाई अड्डे पर रैंडम परीक्षण से गुजरना होगा.' प्रत्येक उड़ान में ऐसे यात्रियों का चयन संबंधित एयरलाइंस द्वारा किया जाएगा.
इससे पहले चीन सहित कई देशों में कोविड के मामले बढ़ने पर पीएम मोदी ने एक उच्च स्तरीय बैठक की थी. इसमें उन्होंने सतर्क रहने की जरूरत पर जोर दिया था. इस दौरान प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपनाये जा रहे निगरानी उपायों को मजबूत करें खासकर हवाई अड्डों पर. बैठक का आयोजन देश में कोविड-19 के हालात, स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे एवं आवाजाही, टीकाकरण अभियान की स्थिति और नये वेरिएंट के उदय तथा सार्वजनिक स्वास्थ्य पर इसके असर के आकलन के लिए किया गया था.