नई दिल्ली/श्रीनगर : इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध (Israel- Hamas War) के बीच यहां पूरे भारत में हाई अलर्ट जारी (Centre Issues Alert) कर दिया गया है. गृह मंत्रालय (एमएचए) ने राज्य सरकारों और केंद्रशासित प्रदेश प्रशासनों से देश में रहने वाले इजरायली और यहूदी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा है. साथ ही मंत्रालय ने अधिकारियों से इजरायली राजनयिकों, कर्मचारियों और पर्यटकों को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने को कहा है. गृह मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी एक बयान में महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश और गोवा में खास उन जगहों पर सुरक्षा बढ़ाने को कहा गया, जहां इजरायली लोगों की आबादी सबसे ज्यादा है.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश और गोवा जैसे राज्य इजरायलियों के लिए कुछ पसंदीदा स्थानों में से हैं. गृह मंत्रालय ने अधिकारियों से राजनयिकों, कर्मचारियों और पर्यटकों सहित इजरायली नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है. अधिकारियों को उन स्थानों पर सुरक्षा कर्मियों की भारी तैनाती सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया, जहां इजरायली नागरिकों की आवाजाही अधिक होती है. यहूदी भी अक्टूबर और नवंबर के महीने में भारत में अपने त्योहार मनाते हैं. इस दौरान सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट रहने को कहा गया है. विभिन्न इजरायली पर्यटन स्थलों, इजरायली प्रतिनिधिमंडलों की सुरक्षा, कोषेर रेस्तरां, संग्रहालयों, स्कूलों, रिसॉर्ट्स और अन्य प्रमुख क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश जारी किया गया है.