नई दिल्ली:बुकर पुरस्कार विजेता लेखक सलमान रुश्दी पर अमेरिका में हुए हमले के कुछ दिनों बाद, केंद्र सरकार ने वीआईपी और वीवीआईपी को सुरक्षा प्रदान करने के लिए सौंपे गए अपने सुरक्षा बलों के लिए एक नई मानक संचालन प्रक्रिया (SPO) जारी किया है. वहीं देश के अरबपति उद्योगपति और अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी (Gautam Adani) को सरकार ने जेड कैटेगरी की वीआईपी सुरक्षा देने को मंजूरी दी है. मंजूरी मिलने के बाद गौतम अडाणी की सुरक्षा में अब जेड कैटेगरी की सुरक्षा देने वाले जवान तैनात होंगे. हालांकि इस खर्च का जिम्मा गौतम अडाणी को ही संभालना होगा. अडाणी की सुरक्षा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के कमांडो तैनात होंगे और इसका हर महीने का खर्च 15-20 लाख रुपये का आएगा.
इस बारे में सीआरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि हम वीआईपी और वीवीआईपी की सुरक्षा से जुड़े एसओपी की समीक्षा करते रहते हैं. हाल की घटनाओं के बाद जहां जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की मौत हो गई और सलमान रुश्दी पर भीषण हमला हुआ. इसके बाद हमने अपने अधिकारियों को एक नया एसओपी भेजा है. उन्होंने कहा कि वीआईपी को सुरक्षा प्रदान करना एक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है. इसको लेकर सुरक्षा एजेंसियां सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करती रहती हैं ताकि आवश्यकता के अनुसार आवश्यक सुरक्षा प्रदान की जा सके.