अगरतला : राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव पुनीत अग्रवाल ने आज कहा कि केंद्र सरकार ने ब्रू विस्थापितों के पुनर्वास प्रक्रिया की समय सीमा 28 फरवरी 2023 तक बढ़ा दी है (Centre extends deadline for rehabilitation of Brus in Tripura ). यह जानकारी मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा और उपमुख्यमंत्री जिष्णु देव वर्मा के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान दी गई.
उन्होंने कहा कि 'राज्य सरकार राज्य में ब्रू लोगों के पुनर्वास की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए मानवीय दृष्टिकोण पर काम कर रही है. राज्य सरकार चाहती है कि पुनर्वास की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी हो. ऐसे में अगर कोई समस्या आती है तो बातचीत के जरिए उसका समाधान किया जाएगा.'
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार के सत्ता में आने के बाद ही पुनर्वास प्रक्रिया को गति मिली है. समझौते के फलस्वरूप राज्य सरकार पुनर्वास प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने की दिशा में कार्य कर रही है. बैठक में राजस्व विभाग के प्रधान सचिव पुनीत अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने ब्रू पुनर्वास प्रक्रिया की समय सीमा को अब 28 फरवरी 2023 तक बढ़ा दिया है.
उन्होंने कहा कि 'इस अवधि के दौरान, 6,302 परिवारों को 12 चिन्हित स्थानों पर फिर से बसाने की प्रक्रिया चल रही है. पहले से ही चिन्हित 10 स्थानों पर 4,171 परिवारों का पुनर्वास किया जा चुका है. शेष 2,131 परिवार पुनर्वास की प्रक्रिया में हैं.'