नई दिल्ली : भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) और केंद्रीय स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) के वैज्ञानिकों ने इस बात पर चिंता व्यक्त की है कि लोग Covid-19 के दाेनाें टीके लेने के बाद भी संक्रमित हो रहे हैं. इतना ही नहीं वैक्सीन की दोनाें खुराक लेने के बाद डॉक्टर भी संक्रमित हो रहे हैं.
ऐसे मामलाें ने टीकों की क्षमता पर भी सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि वह टीका लगवाने के बाद भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने वालों का डेटा एकत्र करेगा. इस मुद्दे पर भारत के शीर्ष चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, ICMR द्वारा भी कड़ी नजर रखी जा रही है.
सरकार ने हालांकि कहा कि ऐसे संक्रमणों का प्रतिशत बहुत कम (0.1 प्रतिशत) है. कोविड-19 पर भारत के राष्ट्रीय कार्य बल के अध्यक्ष और नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा कि टीकाकरण के बाद संक्रमण का प्रतिशत बहुत कम है. यहां तक कि अगर हमें टीकाकरण के बाद संक्रमण हो जाता है, तो कोई गंभीर खतरे की बात नहीं है.