श्रीनगर : पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti ) ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर के लोगों को 'शक्तिहीन' बना रही है और वह उन पर आतंकवादियों (militants) के साथ संबंध होने का संदेह करती है जो कश्मीरियों को 'अपमानित एवं बेदखल' करने का नया बहाना है.
वह हाल में कथित देश विरोधी गतिविधियों के आरोपों में छह सरकारी कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त किए जाने पर प्रतिक्रिया जता रही थीं.
महबूबा ने ट्विटर पर लिखा, 'जम्मू-कश्मीर के लोगों को शक्तिहीन बनाने के भारत सरकार के फरमान का अंत नहीं हो रहा है. भारत सरकार दावे करती रही है कि रोजगार पैदा करने के लिए वह निवेश कर रही है जबकि वह इस बात को जानते हुए सरकारी कर्मचारियों को सेवा से हटा रही है कि जम्मू-कश्मीर में आजीविका के लिए लोग सरकारी नौकरियों पर निर्भर हैं.'