नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को प्रमुख हवाई अड्डा (Major Airport) घोषित किया है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) ने यह जानकारी दी है.
मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी गजट अधिसूचना में कहा गया है कि भारतीय विमानपत्तन आर्थिक नियामक प्राधिकरण अधिनियम, 2008 (2008 की संख्या 27) की धारा 2 की उप-धारा (i) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए केंद्र सरकार श्रीनगर हवाईअड्डे को प्रमुख हवाईअड्डा घोषित करती है.
गौरतलब है कि 23 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर हवाई अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय उड़ान संचालन का उद्घाटन किया. शाह ने श्रीनगर और शारजाह और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच पहली सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ान का उद्घाटन किया था. पाकिस्तान ने श्रीनगर से शारजाह की उड़ानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने से इनकार कर दिया था.