जयपुर : मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) ने एमएसपी गारंटी को लेकर किसानों की मांग का समर्थन किया है. साथ ही मलिक ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. रविवार को राजस्थान के झुंझुनूं पहुंचे सत्यपाल मलिक ने कहा कि प्रदर्शनकारी किसान सिर्फ एमएसपी गारंटी के लिए कानून की मांग कर रहे हैं, फिर भी केंद्र सरकार उसे पूरा नहीं कर रही है.
मलिक ने कहा कि केंद्र सरकार को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी के लिए कानून बनाना चाहिए. इसके बाद ही किसानों का मुद्दा हल होगा.
झुंझुनूं में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार एक कानून के माध्यम से एमएसपी गारंटी देती है तो तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन को हल किया जा सकता है. जब किसानों की एक ही मांग है तो केंद्र इसे क्यों नहीं पूरा कर रहा है? किसान एमएसपी से कम पर समझौता नहीं करेंगे.