नई दिल्ली:देश में कोरोना और ब्लैक फंगस (Black Fungus) के फिर से बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार की ओर से चिंता जाहिर की गई है. इसी क्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) ने शनिवार को सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को ब्लैक फंगस यानी म्यूकोर्मिकोसिस और कोरोना से होने वाली मौतों की बढ़ती संख्या को लेकर अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए.
स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की अध्यक्षता में हुई बैठक में चिंता व्यक्त की गई कि इस साल अप्रैल-मई के महीने में ब्लैक फंगस के कारण 4457 मौतें हुईं. बैठक के बारे में स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 'ईटीवी भारत' को बताया कि स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्यों को कोविड संभावित क्षेत्रों पर निरंतर निगरानी बनाए रखने के सुझाव दिए हैं. स्वास्थ्य सचिव ने 10 प्रतिशत से ज्यादा कोविड पॉजिटिव रेट वाले क्षेत्रों पर प्रतिबंध लगाने की भी बात कही.
केंद्र ने 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 166 केंद्रीय टीमों को तैनात किया है ताकि उन्हें कोविड-19 महामारी से निपटने में मदद मिल सके. महामारी की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी की समस्या से सबक लेते हुए केंद्र सरकार ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में ऑक्सीजन की उपलब्धता को तेजी से ट्रैक करने के लिए, 18,000 से अधिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर राज्यों को आवंटित किए हैं.
पढ़ें: कोरोना वैक्सीन के ग्लोबल टेंडर पर सरकार ने संसद में दिया बयान, लोकसभा 26 जुलाई तक स्थगित