नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने गुरुवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आपात कोविड-19 प्रतिक्रिया पैकेज के तहत विभिन्न बुनियादी चीजों में कमी का तत्काल विश्लेषण करने कहा. साथ ही, संक्रमण के कारगर क्लीनिकल प्रबंधन के लिए समय पूर्व तैयारियों पर जोर दिया.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल में मंजूरी प्राप्त 23,123 करोड़ रुपये के 'भारत कोविड-19 आपात प्रतिक्रिया एवं स्वास्थ्य प्रणाली तैयारियां पैकेज (ईसीआरपी) : द्वितीय चरण' के तहत तैयारियों की सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य सचिवों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा की.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आठ जुलाई को 2021-22 वित्तीय वर्ष के लिए नई योजना को मंजूरी दी थी. इस पैकेज का उद्देश्य स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे पर प्रमुखता से ध्यान देने के साथ रोग का शीघ्रता से पता लगाने और उसके प्रबंधन के लिए स्वास्थ्य प्रणाली तैयारियां बढ़ाना है.
सीमक्षा बैठक के दौरान राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड प्रबंधन के अलग-अलग पहलुओं पर नीतियों और दिशानिर्देशों की जानकारी दी, जिससे उन्हें कोविड से कारगर तरीके से निपठने में स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में मदद मिलेगी.
मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को यथाशीघ्र अपने व्यय प्रस्ताव भेजने का अनुरोध किया गया है ताकि केंद्र से उन्हें शीघ्र मंजूरी एवं आवंटन मिल सके.