दिल्ली

delhi

केंद्र सरकार ने राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड जांच बढ़ाने को कहा

By

Published : Jan 18, 2022, 8:08 PM IST

देश में कोरोना वायरस के मामलों लगातार वृद्धि के बीच केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिख कर कोविड जांच (Covid Testing) बढ़ाने को कहा है. जिससे महामारी के प्रसार को रणनीतिक तरीके से ट्रैक किया जा सके.

Covid Testing
कोविड जांच

नई दिल्ली : केंद्र ने कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 जांच (Covid Testing) की संख्या में गिरावट को चिह्नित करते हुए उन्हें जांच बढ़ाने को कहा ताकि महामारी के प्रसार पर प्रभावी ढंग से नजर रखी जा सके और तत्काल नागरिक केंद्रित कार्रवाई शुरू की जा सके. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव आरती आहूजा ने उन्हें इस पहलू पर तुरंत ध्यान देने और विशिष्ट क्षेत्रों में मामले की सकारात्मकता के रुझान को ध्यान में रखते हुए रणनीतिक तरीके से जांच बढ़ाने की सलाह दी.

उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि ओमीक्रोन (Omicron cases in india) वर्तमान में पूरे देश में फैल रहा है. मंत्रालय के पहले के पत्रों और पिछले साल 27 दिसंबर को ओमीक्रोन के संदर्भ में महामारी प्रबंधन की व्यापक रूपरेखा तैयार करने की गृह मंत्रालय की सलाह का उल्लेख करते हुए, आहूजा ने कहा कि जांच कराना एक महत्वपूर्ण घटक है. उन्होंने पत्र में लिखा, 'हालांकि, आईसीएमआर पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों से यह देखा गया है कि कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में जांच में गिरावट आई है.'

उन्होंने कहा कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा जारी सभी परामर्शों में मूल उद्देश्य त्वरित पृथकवास और मामलों का शीघ्र पता लगाना है. आहूजा ने कहा, 'बीमारी को उन लोगों में गंभीर श्रेणी में बढ़ने से रणनीतिक जांच के जरिये रोका जा सकता है, जिनमें उच्च जोखिम हैं और जो संवेदनशील हैं, साथ ही उन क्षेत्रों में जहां प्रसार अधिक होने की आशंका है.'

यह भी पढ़ें-लोगों को हमेशा मास्क लगाना पड़ेगा, ऐसी संभावना नहीं: एंथोनी फाउची

उन्होंने कहा कि परामर्श को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के पहले के दिशा-निर्देशों और सलाह के साथ पढ़ने की जरूरत है, जिसमें यह सिफारिश की गई है कि उन लोगों की रणनीतिक और केंद्रित जांच की जानी चाहिए, जो कमजोर हैं और घनी आबादी वाले क्षेत्रों में रहते हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details