दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दोपहिया वाहनों की ढुलाई करने वाले ट्रेलर में तीसरे डेक की अनुमति - ढुलाई क्षमता में 40 से 50 प्रतिशत की वृद्धि

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highways) ने 25 फरवरी को अधिसूचना जारी कर केंद्रीय मोटर वाहन नियम-1989 में संशोधन करते हुए रिजिड वाहनों और ट्रेलर में दोपहिया वाहनों की ढुलाई के लिए अधिकतम तीन डेक की अनुमति (Three Decks Are Allowed) दे दी है.

Ministry of Road Transport and Highways
दोपहिया वाहनों की ढुलाई करने वाले ट्रेलर में तीसरे डेक की अनुमति

By

Published : Feb 27, 2022, 4:44 PM IST

नई दिल्ली: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highways) ने दोपहिया वाहनों की ढुलाई करने वाले ‘रिजिड’ वाहनों तथा ट्रेलर में अधिकतम तीन डेक तक की अनुमति (Three Decks Are Allowed) दे दी है. ट्रेलर का वाहन ढुलाई वाला हिस्सा चालक के केबिन के ऊपर (The Third Deck Should Not Be Above The Driver's Cabin) नहीं होना चाहिए. रविवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है.

पढ़ें: स्वचालित परीक्षण केंद्रों के जरिए वाहनों की अनिवार्य फिटनेस संबंधी अधिसूचना का मसौदा जारी

बयान में कहा गया है कि इससे ढुलाई क्षमता में 40 से 50 प्रतिशत की वृद्धि होगी. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 25 फरवरी को अधिसूचना जारी कर केंद्रीय मोटर वाहन नियम-1989 में संशोधन करते हुए रिजिड वाहनों और ट्रेलर में दोपहिया वाहनों की ढुलाई के लिए अधिकतम तीन डेक की अनुमति दे दी है.

अलग से जारी अधिसूचना में मंत्रालय ने कहा कि नकदी ले जाने वाले वाहन (कैश वैन) भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम 2016 के तहत (बीआईएस) नियम अधिसूचित होने तक वाहन उद्योग मानक-163:2020 की न्यूनतम अनिवार्यताओं को पूरा करेंगे. इससे कैश वैन के विशेष उद्देश्यीय वाहन के रूप में विनिर्माण, टायर मंजूरी परीक्षण और पंजीकरण में मदद मिलेगी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details