अलापुझा : राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र के निदेशक डॉ सुजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में एक केंद्रीय टीम अलापुझा कलेक्ट्रेट पहुंची है. बैठक जिला प्रशासन के प्रतिनिधियों के साथ होनी है. जहां टीम राज्य में कोविड-19 को नियंत्रित करने के उपायों पर चर्चा करेगी.
केरल पहुंची केंद्रीय टीम, कोरोना के रोकथाम पर चर्चा
केरल में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए केंद्रीय टीम केरल पहुंची है. वे केरल के अलापुझा जिले में कोविड की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे उपायों को देखेंगे. साथ ही कोविड बचाव के नए दिशा-निर्देश भी जारी कर सकते हैं.
central
यह भी पढ़ें-केरल में लॉकडाउन : 31 जुलाई व 1 अगस्त को पूर्ण तालाबंदी
बता दें कि केरल में कोरोनो वायरस के मामलों में वृद्धि के बीच राज्य भर में सप्ताहांत में पूर्ण तालाबंदी की घोषणा की गई है. हाल के सरकारी आदेश में कहा गया है कि 31 जुलाई और 1 अगस्त को राज्य में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा.