दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई में गिराया जा रहा 150 साल पुराना कार्नेक पुल, 27 घंटे चलेगा काम

मुंबई में ब्रिटिश काल के एक कार्नेक पुल (Karnak Bridge) को गिराया जा रहा है. इस पुल को गिराने में 27 घंटे का समय लगेगा. यात्रियों को असुविधा न हो इसके लिए इस रूट पर बसें चलाई गई हैं.

Karnak Bridge
150 साल पुराना कार्नेक पुल

By

Published : Nov 20, 2022, 4:19 PM IST

मुंबई :ब्रिटिश काल के 150 साल पुराने कार्नेक ब्रिज (Karnak Bridge) को गिराने की प्रक्रिया चल रही है. सेंट्रल रेलवे पर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और मस्जिद रेलवे स्टेशन के बीच कार्नेक ब्रिज खतरनाक हो गया था. बीती रात 11 बजे से इस पुल को गिराने का काम शुरू हो गया है. इस पुल को गिराने में 27 घंटे का समय लगेगा और इस दौरान 900 घंटे का काम रेलवे करेगा. चूंकि ब्लॉक के दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से बायकुला, वडाला के बीच रेल सेवा बंद है, इसलिए बेस्ट ने अतिरिक्त बसें चलाई हैं.

देखिए वीडियो

900 घंटे का काम 27 घंटे में पूरा होगा : कार्नेक ब्रिज को गिराने के लिए 19 नवंबर की रात 11 बजे से 21 नवंबर की रात 2 बजे तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और मस्जिद के बीच सभी छह लाइनों, 7वीं लाइन और यार्ड पर 27 घंटे का ब्लॉक लिया गया है. यह काम छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-भायखला सेक्शन और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-वडाला रोड सेक्शन के कई रूटों पर किया जाएगा. इस ब्लॉक का पूरा फायदा उठाते हुए शैडो ब्लॉक चलाए जा रहे हैं.

150 साल पुराना है पुल

इससे रेलवे को भविष्य में ब्लॉक अवधि में करीब 900 घंटे बचाने में मदद मिलेगी. इसमें 505 घंटे इंजीनियरिंग, 235 घंटे ओएचई और 160 घंटे एस एंड टी शामिल होंगे. साथ ही लगभग 2000 कर्मचारी छाया खंड में इस खंड का रख-रखाव कर रहे हैं. छह टावर वैगन और इंजीनियरिंग मशीनरी के 10 वाहनों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

पढ़ें- पुणे : 600 किलो विस्फोटक से छह सेकेंड में ढहाया जाएगा पुराना पुल

ABOUT THE AUTHOR

...view details