मुंबई :ब्रिटिश काल के 150 साल पुराने कार्नेक ब्रिज (Karnak Bridge) को गिराने की प्रक्रिया चल रही है. सेंट्रल रेलवे पर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और मस्जिद रेलवे स्टेशन के बीच कार्नेक ब्रिज खतरनाक हो गया था. बीती रात 11 बजे से इस पुल को गिराने का काम शुरू हो गया है. इस पुल को गिराने में 27 घंटे का समय लगेगा और इस दौरान 900 घंटे का काम रेलवे करेगा. चूंकि ब्लॉक के दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से बायकुला, वडाला के बीच रेल सेवा बंद है, इसलिए बेस्ट ने अतिरिक्त बसें चलाई हैं.
900 घंटे का काम 27 घंटे में पूरा होगा : कार्नेक ब्रिज को गिराने के लिए 19 नवंबर की रात 11 बजे से 21 नवंबर की रात 2 बजे तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और मस्जिद के बीच सभी छह लाइनों, 7वीं लाइन और यार्ड पर 27 घंटे का ब्लॉक लिया गया है. यह काम छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-भायखला सेक्शन और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-वडाला रोड सेक्शन के कई रूटों पर किया जाएगा. इस ब्लॉक का पूरा फायदा उठाते हुए शैडो ब्लॉक चलाए जा रहे हैं.