मुंबई :मध्य रेलवे ने अपने उपनगरीय नेटवर्क (Central Railway suburban network) पर मुंबई के निकट स्थित ठाणे और दिवा स्टेशनों के बीच दो नई लाइनों को जोड़ने के लिए शुक्रवार और शनिवार की मध्यरात्रि से 72 घंटे तक ट्रेनों की आवाजाही रोकने की घोषणा की है.
इस वीकेंड उपनगरीय नेटवर्क पर 72 घंटे का मेगा ब्लॉक, 350 लोकट ट्रेनें होंगी प्रभावित - 350 लोकट ट्रेनें होंगी प्रभावित
मध्य रेलवे ने उपनगरीय नेटवर्क (Central Railway suburban network) पर सप्ताहांत के दौरान 72 घंटे तक ट्रेनों की आवाजाही रोकने की घोषणा की है. मुंबई उपनगरीय खंड में प्रतिदिन लगभग 60 लाख यात्री लोकल ट्रेनों में यात्रा करते हैं, और उनमें से 30 लाख से अधिक मध्य रेलवे द्वारा संचालित उपनगरीय सेवाओं का लाभ उठाते हैं.
यह भी पढ़ें- लोक सभा में राहुल गांधी बोले, गरीबों-अमीरों के हिंदुस्तान के बीच बढ़ रही खाई
मध्य रेलवे (सीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने बुधवार को कहा कि इस अवधि के दौरान कम से कम 350 उपनगरीय लोकल और 117 मेल, एक्सप्रेस और यात्री ट्रेनें रद्द रहेंगी. सीआर ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि यात्रियों को इस दौरान कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि कई ट्रेनों को रद्द कर दिया जाएगा. मुंबई उपनगरीय खंड में प्रतिदिन लगभग 60 लाख यात्री लोकल ट्रेनों में यात्रा करते हैं, और उनमें से 30 लाख से अधिक मध्य रेलवे द्वारा संचालित उपनगरीय सेवाओं का लाभ उठाते हैं.