हैदराबाद : तेलंगाना के निर्मल जिले के भैंसा शहर में रविवार रात को हुए दंगों की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने अधिकारियों के साथ घटना की जानकारी ली और दंगों की समीक्षा करने के निर्देश दिए.
किशन रेड्डी ने ट्वीट कर घटना की निंदा की और लिखा कि मीडिया कर्मियों पर हुए हमले परेशान करने वाले हैं.
के. टी. रामा राव ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए गृह मंत्री से अनुरोध किया और जांच की मांग की. साथ ही आरोपी को दंडित करने की बात कही.
उन्होंने ट्वीट किया कि सभ्य समाज की प्रगति के लिए शांति और सद्भाव मौलिक है. तेलंगाना सरकार किसी भी रूप में अराजकता को बर्दाश्त नहीं करेगी.
पढ़ें :-तेलंगाना : महिला पर एसिड से हमला, पुलिस कर रही जांच
बता दें कि रविवार रात दो समूहों के बीच पहले बहस हुई और देखते ही देखते दंगा भड़क गया. दोनों समूहों ने बस स्टैंड क्षेत्रों में एक दूसरे पर पथराव किया. घटना में कुछ लोग घायल हो गए. इस दौरान कुछ कॉन्स्टेबल और पत्रकार भी घायल हुए.
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. घटना में बस स्टैंड के पास की दुकानों और गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई.