गयाःबिहार के गया पहुंचे केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर चौधरी ने श्रद्धा हत्याकांडकी निंदा (Kaushal Kishor reaction on Shraddha murder case) की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पढ़ी-लिखी लड़कियों को अनपढ़ लड़कियों से सीख लेनी चाहिए. पढ़ी-लिखी लड़कियां लिव-इन के लिए अपने मां-बाप को छोड़ देती हैं. इस कारण ही अपराध बढ़ता है. किसी को भी लिव-इन रिलेशनशिप में नहीं जाना चाहिए, जो लड़कियां लिव-इन रिलेशनशिप में जा रही हैं, तो उन्हें कोर्ट से पेपर बनवा लेना चाहिए. अगर किसी लड़के के साथ रहना ही है तो शादी करके रहो. इस तरह केंद्रीय मंत्री ने आधुनिक खयालात वाली लड़कियों को एक तरह से नसीहत दे डाली. वह यहां गया क्लब के प्रांगण में आयोजित महान वीरांगना ऊदा देवी के श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने आये थे.
ये भी पढ़ेंःश्रद्धा हत्याकांड और टुकड़े-टुकड़े गैंग पर कुछ क्यों नहीं बोलते हैं लालू-नीतीश: गिरिराज सिंह
लोगों को नशा न करने की दिलाई शपथः केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर चौधरी को गया क्लब में आयोजित महान वीरांगना ऊदा देवी की श्रंद्धाजलि सभा में फूल-माला पहनाकर व अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर चौधरी ने उपस्थित लोगों को नशा नहीं करने की शपथ भी दिलाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि ऊदा देवी पासी जी एक महान वीरांगना थी, जो पासी समाज से आती थी. उन्होंने अंग्रेजों से आजादी की लड़ाई लड़ी थी. अपने जीवनकाल में उन्होंने 36 अंग्रेजों को मौत के घाट उतार दिया था. उनके शहादत दिवस को बलिदान दिवस के रूप में पूरे देश में मनाया जाता है. इसी कार्यक्रम के तहत आज हम गया पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि देश को नशा मुक्त करना जरूरी है. तभी नई पीढ़ी आगे बढ़ सकेगी.