नई दिल्ली : महाराष्ट्र के नेता अजित पवार के बीजेपी गठबंधन की सरकार में आने के बाद से बाकी राज्यों की कई विपक्षी पार्टियां टूट को लेकर आशंकित हैं. इस सवाल पर केंद्रीय मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल ने कहा कि बाकी राज्यों की तो बात नहीं करते लेकिन जहां तक महाराष्ट्र की बात है तो जो एनसीपी टूटी है, इसमें भारतीय जनता पार्टी का कोई हाथ नहीं है.
उन्होंने कहा जहां तक वह देखते आ रहे थे मीडिया में भी ये बात कब से चल रही थी कि एनसीपी टूट रही है. उन्होंने कहा कि ये उनकी पार्टी की अंदरूनी दिक्कत है वो अपनी पार्टी से असंतुष्ट होकर बीजेपी के साथ आए हैं, इसमें विपक्षी पार्टियों का आरोप गलत है.
उन्होंने कहा कि 'प्रफुल्ल पटेल ने खुद कहा कि वो मोदी जी के कार्यों और विकास की प्रगति की रफ्तार को देखते हुए उनसे जुड़े हैं. और ये बात सही है देश-विदेश में जो प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय ख्याति दिलवाई है उससे लोग प्रभावित होकर पार्टी से जुड़ रहे हैं. जहां तक देश की अर्थव्यवस्था का सवाल है मोदी जी ने उसे कई पायदान ऊपर पहुंचा दिया है और आगे भी देश की अर्थव्यवस्था को दूसरे पायदान तक लेकर आएंगे ऐसा उनका लक्ष्य है.'
इस सवाल पर कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री इस घटना से नाराज हैं ऐसी भी खबरें आ रहीं हैं. कपिल मोरेश्वर पाटिल ने कहा कि महाराष्ट्र की सरकार पिछले एक वर्ष से भी ज्यादा समय से निरंतर प्रगति कर रही है और आगे भी सुचारु रूप से चलेगी, कोई नाराज नहीं है ऐसी कोई बात नही है.