दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया फिर कोरोना संक्रमित, दो बार दे चुके हैं कोविड को मात - महाआर्यमन सिंधिया कोरोना पॉजिटिव

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कोविड 19 पॉजिटिव हो गए हैं. सिंधिया ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. साथ ही केंद्रीय मंत्री ने संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने का अनुरोध किया है.

Central Minister Jyotiraditya Scindia
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

By

Published : Apr 17, 2023, 10:09 PM IST

Updated : Apr 17, 2023, 10:50 PM IST

शिवपुरी। केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. तबीयत खराब होने के चलते केंद्रीय मंत्री ने कोविड टेस्ट कराया था, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं ट्वीट कर सिंधिया ने सभी से अनुरोध किया है, जो भी संपर्क में आए है, वे सभी अपना कोविड टेस्ट करा लें. कुछ दिन पहले सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया भी पॉजिटिव आ चुके हैं.

ग्वालियर में कार्यक्रम में हुए थे शामिल:बता दें रविवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस दौरान उनके साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित प्रदेश के कई मंत्री भी उनके साथ शामिल हुए थे. सोमवार को अचानक केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वास्थ्य खराब होने के चलते उन्होंने डॉक्टरों की सलाह पर अपना कोविड 19 टेस्ट कराया तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

सिंधिया ने ट्वीट कर दी जानकारी:केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा कि डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 कि जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. आप सभी से मेरा अनुरोध है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आएं हैं, वो सभी सावधानी बरतें या निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच करवायें. वहीं कुछ दिन पहले सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया भी पॉजिटिव हुए थे.

सिंधिया के कोरोना पॉजिटिव की खबर यहां पढ़ें

तीसरी बार सिंधिया हुए कोरोना पॉजिटिव:बता दें सिंधिया तीसरी बार कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. पहली बार केंद्रीय मंत्री और उनके परिवार के सदस्य जून 2020 में भी कोरोना पॉजिटिव आए थे. इस दौरान हल्के बुखार की शिकायत होने पर ज्योतिरादित्य, उनकी मां माधवी राजे, पत्नी प्रियदर्शिनी, बेटा महाआर्यमन और बेटी अनन्या का कोरोना टेस्ट हुआ था. प्रियदर्शनी और बेटा-बेटी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी, जबकि ज्योतिरादित्य और उनकी मां की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद वे दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती भी रहे थे. इसके बाद वे साल नवंबर साल 2022 में पॉजिटिव हुए थे.

Last Updated : Apr 17, 2023, 10:50 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details