कोलकाता : देश में काेराेना संक्रमितों के मामलों में लगातार बढ़ाेत्तरी हाे रही है. देश में पिछले 24 घंटे में 3,49,691 नए मामले सामने आए हैं. ताजा अपडेट की बात करें ताे पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से सांसद और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो और उनकी पत्नी दोनों कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं. यह जानकारी भाजपा सांसद ने ट्वीट कर दी.
उन्होंने बताया कि वे दूसरी बार कोरोना संक्रमित हुए हैं.
उन्होंने ट्वीट कर कहा 'मैं दूसरी बार पॉजिटिव हुआ हूं. उन्होंने आगे कहा है कि दुखी हूं कि 26 अप्रैल को आसनसोल में अपना वोट नहीं डाल सकूंगा.