दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का छलका दर्द, बोले- हिमाचल में इतना करने के बाद भी जीत नहीं मिली - अनुराग ठाकुर का हिमाचल हार पर बयान

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पूरी तरह से बनारस के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. अनुराग ठाकुर ने आज बाबा विश्वनाथ के दर्शन पूजन किए. इसके बाद कचौड़ी जलेबी का आनंद लेने बनारस की एक दुकान पर पहुंचे.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

By

Published : Dec 12, 2022, 3:03 PM IST

वाराणसी:केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर इन दिनों वाराणसी में हैं. सोमवार सुबह उन्होंने बीएचयू में टेबल टेनिस का आनंद लिया. उसके बाद अब वे पूरी तरह से बनारस के रंग में रंगे नजर आए. अनुराग ठाकुर बाबा विश्वनाथ के दर्शन पूजन और बीएचयू के कार्यक्रम के बाद सीधे कचौड़ी जलेबी का आनंद लेने बनारस की एक दुकान पर पहुंचे. यहां पर उन्होंने काशी में चल रहे तमिल संगमम पर बातचीत की. साथ ही हिमाचल प्रदेश के नतीजों पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार की तरफ से इतना करने के बाद भी जीत न मिलना दुखद है.

मीडिया से बातचीत करते मंत्री अनुराग ठाकुर.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि काशी का रंग ही ऐसा है, जिसमें रंगने का मजा है. बाबा विश्वनाथ के दर्शन और आशीर्वाद के बिना कोई भी दौरा अधूरा माना जाता है और यहां पर काशी के व्यंजन देखे बिना यहां का स्वाद अधूरा है. यहां की कला, संस्कृति और साहित्य अपने आप में बहुत सारे लोगों को आकर्षित करता है. जब से प्रधानमंत्री मोदी ने यहां पर श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को बनवाया है, सुबह 4 बजे से ही दर्शन पूजन का दौर शुरू हो जाता है. उन्होंने कहा कि काशी तमिल संगम में बहुत बड़ा फर्क देखने को मिल रहा है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तमिलनाडु के लोगों को पता चला कि काशी से उनका गहरा रिश्ता हजारों वर्ष पुराना है. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने कला, साहित्य, धर्म और खेलकूद को जोड़ने का काम किया है. यही युवा ब्रांड एंबेसडर होंगे, जब वहां जाकर यहां की संस्कृति, यहां के घाट और यहां के कॉरिडोर की बात करेंगे. यह अपने आप में बहुत कुछ बता रहा है कि मोदी जी ने दूरी को भी कम किया है. भाषा के गैप को भी कम किया है.

यह भी पढ़ें:केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने खेला टेबल टेनिस, बाबा विश्वनाथ के किए दर्शन

हिमाचल के नतीजों पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि अगर आप चुनाव की बात करते हैं तो चुनावों में जो हुआ वह बाद में देखा जाएगा. लेकिन, अच्छा काम करने के बाद भी सरकार नहीं आई तो इसका दुख सभी को है. वहीं, उन्होंने वर्तमान में कांग्रेस के मुख्यमंत्री को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दीं. गुजरात में बीजेपी की जीत पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमने वहां शानदार प्रदर्शन किया और रिकॉर्ड तोड़ा. 150 से ज्यादा सीटें जीतना अपने आप में बड़ी कामयाबी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details