ऊना:केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (anurag thakur on akhilesh yadav) के ईवीएम वाले बयान पर पलटवार किया है. ऊना दौरे पर पहुंचे अनुराग ठाकुर (anurag thakur on una tour) ने कहा कि अखिलेश यादव यह समझ चुके हैं कि उत्तर प्रदेश में जनता उनको गंभीरता से नहीं ले रही. समाजवादी पार्टी के पहली सूची में जेल और बेल के प्रत्याशी शामिल किए गए थे. चुनाव में समाजवादी पार्टी का पहले वाला ही चाल, चरित्र और चेहरा नजर आया है.
वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (anurag thakur on mamta banerjee) पर भी निशाना साधा है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पहले भी विपक्ष को एकजुट करने का प्रयास कर चुकी हैं, जिसमें उन्हें मुंह की खानी पड़ी थी. आने वाले समय में भी ममता बनर्जी चाहे जितने मर्जी विपक्ष को एकजुट कर लें, पूरा विपक्ष भी मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुकाबला नहीं कर सकता.