दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए सरकार ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर्स

यूक्रेन में मौजूद 20 हजार भारतीय नागरिकों में से कुछ ही अब तक भारत लौटे हैं. छात्र समेत कई अभी भी देश में फंसे हुए हैं. वहीं, अभी तक भारत ने यूक्रेन पर रूसी आक्रमण की निंदा करते हुए कोई बयान जारी नहीं किया है और इस मामले पर चुप और तटस्थ रहने का विकल्प चुना है.

सरकार ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर्स
सरकार ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर्स

By

Published : Feb 24, 2022, 2:19 PM IST

नई दिल्ली:रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा यूक्रेन के खिलाफ सैन्य अभियान शुरू करने के कारण बड़े संघर्ष के खतरे की आशंका के बीच भारत इस पूर्वी यूरोप के देश से अपने नागरिकों खासकर छात्रों की सहायता के उपायों पर ध्यान केंद्रित किये हुए है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारत, यूक्रेन में 'तेजी से बदलती' स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हैं और इस बात पर ध्यान केंद्रित किये हुए है कि किस प्रकार से भारतीयों की मदद की जा सकती है. यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के लिए केंद्र सरकार ने एडवाइजरी जारी की है.

यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों से कहा है कि यूक्रेन में वर्तमान हालात काफी अनिश्चितताओं से भरे हुए हैं. आप अभी जहां पर भी हों, वहां शांति और सुरक्षा के साथ रहें. फिर चाहे वह आपका घर हो, हॉस्टल हो या फिर कहीं और. एडवाइजरी जारी करते हुए यूक्रेन की राजधानी कीव में स्थित भारतीय दूतावास ने आगे कहा, जो भी कीव की यात्रा कर रहे हैं, उन्हें सुझाव दिया जाता है कि वे वापस अपने शहर को लौट जाएं. इसके अलावा अन्य जानकारियों के लिए आगे के सुझाव जल्द जारी किए जाएंगे.

इसके साथ-साथ उन्होंने कहा, हम तेजी से बदल रहे हालात पर करीब से नजर रख रहे हैं. हमारा पूरा ध्यान भारतीय नागरिकों, खासतौर पर छात्रों की रक्षा और सुरक्षा पर केन्द्रित है. सूत्रों ने बताया कि कुछ दिन पहले विदेश मंत्रालय द्वारा स्थापित नियंत्रण कक्ष का विस्तार किया जा रहा है और इसे 24 घंटे काम करने के आधार पर परिचालित किया जा रहा है. भारतीय दूतावास के कर्मचारियों सहित भारतीयों को वापस लाने के लिये विशेष विमान भेजने की संभावना नहीं है क्योंकि यूक्रेन का वायु क्षेत्र बंद कर दिया गया है.

जारी की गई एडवाइजरी

इसके साथ ही सरकार ने यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर्स भी जारी किए हैं. ये टोल फ्री नंबर्स हैं, जिनके जरिए से वर्तमान स्थिति पर अधिक जानकारी ली जा सकती है. फोन नंबर: 1800118797, +91-11-23012113, +91-11-23014104, +91-11-23017905. वहीं, सरकार ने मदद के लिए situationroom@mea.gov.in मेल आईडी भी जारी की है.

बता दें, यूक्रेन में मौजूद 20 हजार भारतीय नागरिकों में से कुछ ही अब तक भारत लौटे हैं. छात्र समेत कई अभी भी देश में फंसे हुए हैं. वहीं, अभी तक भारत ने यूक्रेन पर रूसी आक्रमण की निंदा करते हुए कोई बयान जारी नहीं किया है और इस मामले पर चुप और तटस्थ रहने का विकल्प चुना है.

पढ़ें:Ukraine air defences knocked out : यूक्रेन का एयर डिफेंस तबाह, पुतिन की दो टूक- यूक्रेन रक्तपात का जिम्मेदार

सूत्रों ने बताया, सरकार वहां भारतीयों की मदद के रास्तों पर ध्यान केंद्रित किये हुए है. इस विषय पर कई स्तर पर बैठकें हो रही हैं. अनुमान के मुताबिक, यूक्रेन में अभी 15 हजार भारतीय हैं. यूक्रेन में स्थिति उस समय काफी खराब हो गई जब रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ सैन्य अभियान की घोषणा कर दी. इसके कारण दोनों देशों के बीच पूर्ण सैन्य संघर्ष की संभावना को लेकर चिंताएं उत्पन्न हो गई हैं.

वहीं,यूक्रेन के राष्ट्रपति ब्लोदीमिर जेलेनस्की ने कहा कि इस हमले से यूरोप में बड़ा युद्ध शुरू हो सकता है.

पढ़ें:Ukraine Crisis: यूक्रेन के खिलाफ पुतिन ने छेड़ा युद्ध, सैन्य अभियान का किया एलान

बता दें, यूक्रेन में पढ़ने वाले छात्रों के परिवारों के कुछ सदस्य आज राजधानी स्थित यूक्रेन दूतावास भी पहुंचे. यहां पहुंची एक लड़की नेहा ने कहा कि मेरा भाई यूक्रेन में एमबीबीएस का छात्र है, हमने आखिरी बार उससे 2 दिन पहले बात की थी. मैं यहां यह जानने के लिए आई हूं कि क्या मदद की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details