नई दिल्ली : खुफिया एजेंसियों से इनपुट मिलने के बाद केंद्र सरकार ने 14 मैसेंजर मोबाइल एप्लिकेशन को ब्लॉक कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में बड़े पैमाने पर आतंक फैलाने के लिए इन मैसेंजर मोबाइल एप्लिकेशन का इस्तेमाल किया जा रहा था. सरकार में इस मामले की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने बताया कि इंटेलिजेंस एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक इन मोबाइल एप्लिकेशन का इस्तेमाल कश्मीर में आतंकवादी अपने समर्थकों और ऑन-ग्राउंड वर्कर्स (OGW) के साथ संवाद करने के लिए करते थे.
पढ़ें : प्रतिबंधित चीनी एप को दूसरे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए बेचने की इजाजत नहीं : केंद्र
नाम ना बताने की शर्त पर मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि एजेंसियां ऑन-ग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) और आतंकवादियों द्वारा आपस में संवाद करने के लिए उपयोग किए जाने वाले चैनलों पर नज़र रखती हैं. एक संचार को ट्रैक करते समय, एजेंसियों ने पाया कि कुछ मोबाइल एप्लिकेशन हैं जो भारत से संचालित नहीं होते हैं और उनकी गतिविधियों को ट्रैक करना मुश्किल है. इसके बाद घाटी में सक्रिय अन्य खुफिया एजेंसियों की मदद से ऐसे ऐप्स की सूची तैयार की गई.