दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देशभर में बिना राशनकार्ड वाले प्रवासी मजदूरों को मुफ्त राशन दे केंद्र सरकार : इंटक - मुफ्त राशन दे केंद्र सरकार

राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष केएन त्रिपाठी ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि वह बिना राशन कार्ड वाले प्रवासी मजदूरों को कोरोना संकट व लॉकडाउन में मुफ्त राशन दे.

केएन त्रिपाठी
केएन त्रिपाठी

By

Published : Apr 28, 2021, 6:24 PM IST

Updated : Apr 28, 2021, 6:51 PM IST

नई दिल्ली : कोरोना महामारी से संघर्ष कर रहे देश के समक्ष गंभीर संकट पैदा होता दिख रहा है. ऐसे मजदूरों के सामने जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उनके सामने दो जून की रोटी का संकट है. इस संबंध में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) व कोलियरी मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष केएन त्रिपाठी ने केंद्र सरकार से मांग कि है की बिना राशन कार्ड वाले प्रवासी मजदूरों को कोरोना संकट व लॉकडाउन में मुफ्त राशन दिया जाए.

उन्होंने कहा कि देशभर में बिना राशन कार्ड वाले प्रवासी मजदूरों की संख्या करीब आठ करोड़ है. यह अब अपने अपने राज्यों में लौट रहे हैं. कोरोना व लॉकडाउन के कारण इनका कामकाज ठप हो गया है. यह लोग सरकारी राशन दुकान पर जा रहे हैं, तो इन लोगों को राशन नहीं दिया जा रहा है. संकट के इस दौर में प्रवासी मजदूरों को भुखमरी से मरने के लिये नहीं छोड़ा जा सकता.

केएन त्रिपाठी का बयान

उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि वह इस पर तुरंत ध्यान दे. इन लोगों के सामने अन्न का संकट पैदा होता जा रहा है. पांच किलो अनाज मुफ्त में इन लोगों को हर महीने दिया जाए.

बता दें पिछले वर्ष बिना राशन कार्ड वाले प्रवासी मजदूरों को मुफ्त में अनाज दिया गया था. आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत पांच किलो चावल या गेहूं तथा एक किलो चना दिया गया था, लेकिन इस बार केंद्र सरकार ने प्रवासी मजदूरों को लेकर ऐसा कोई एलान नहीं किया है, जबकि बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण देश के कई राज्यों में लॉकडाउन हो चुका है. भारी संख्या में प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी है.

पढ़ें-हरियाणा : ऑक्सीजन एक्सप्रेस से 5 खाली टैंकर राउरकेला के लिए रवाना

बता दें केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के 80 करोड़ लाभार्थियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मई एवं जून महीने के लिए अलग से पांच किलो मुफ्त अनाज देने का ऐलान किया है. इस पर 26,000 करोड़ रुपया केंद्र सरकार खर्च करेगी. राशनकार्ड धारकों को यह सुविधा दी जा रही है.

Last Updated : Apr 28, 2021, 6:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details