दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुटखा विज्ञापन के लिए केंद्र सरकार के निशाने पर शाहरुख, इन दो एक्टर्स को भी भेजा लीगल नोटिस - केंद्र सरकार नोटिस अजय देवगन

फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार, शाहरुख खान और अजय देवगन को हाईकोर्ट ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इसके साथ ही बिग बी का नाम भी इस मामले में जुड़ा हुआ है. चलिए जानते हैं पूरे मामला आखिर क्या है...

Legal notice To Akshay, Shah Rukh, Ajay
अक्षय, शाहरुख, अजय को लीगल नोटिस

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 10, 2023, 8:35 AM IST

लखनऊः केंद्र सरकार ने एक अवमानना याचिका के जवाब में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ को सूचित किया है. जिसके अनुसार गुटखा कंपनियों के विज्ञापन करने के मामले में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, शाहरुख खान व अजय देवगन को नोटिस जारी किए गए हैं.

अक्षय, शाहरुख और अजय को लीगल नोटिस
यह आदेश न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान की एकल पीठ ने स्थानीय अधिवक्ता मोतीलाल यादव की अवमानना याचिका पर पारित किया गया है. याचिकाकर्ता का कहना है कि उसने जो जनहित याचिका दाखिल की थी, उस पर 22 सितम्बर 2022 को दो सदस्यीय खंडपीठ ने आदेश दिया था. जिसके अनुसार एक्टर्स को गुटखा कम्पनियों का प्रमोशन किए जाने के मामले में यदि याचिकाकर्ता हलफनामा देता है तो उस पर विचार कर जल्द सुनवाई की जाए. याचिकाकर्ता की दलील थी कि इस आदेश को मानकर उसने 15 अक्टूबर 2022 को ही हलफनामा भेजकर कार्रवाई की मांग की थी लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

बिग बी का भी आया नाम
इस पर न्यायालय ने 24 अगस्त 2023 को कैबिनेट सेक्रेट्री व मुख्य आयुक्त, कंज्यूमर प्रोटेक्शन को अवमानना नोटिस जारी किया था. शुक्रवार को हुई सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार की ओर से डिप्टी सॉलिसीटर जनरल ने 16 अक्टूबर के नोटिस की कॉपी पेश करते हुए बताया कि अक्षय कुमार, शाहरुख खान और अजय देवगन को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है. वहीं यह भी जानकारी दी गई कि अभिनेता अमिताभ बच्चन के करार समाप्त किए जाने के बावजूद उन्हें ऐड में दिखाने पर सम्बंधित पान मसाला ब्रांड को लीगल नोटिस भेजा है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details