नई दिल्ली: केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को कहा कि सरकार ने पीएम-ईबस सेवा योजना के तहत इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए निविदाएं जारी कर दी हैं. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत 169 शहरों को 10,000 इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध कराई जाएंगी.
केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने देश की राजधानी दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उनके मंत्रालय के अधिकारी इस सिलसिले में इलेक्ट्रिक बस (ई-बस) बनाने वाली कंपनियों के संपर्क में हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'ई-बसों की खरीद के लिए निविदाएं जारी कर दी गई हैं और जनवरी के अंत तक बोली प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.'