श्रीनगर :नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि केंद्र सरकार नए राजनीतिक दलों को समर्थन देकर कश्मीर में मुसलमानों को बांटना चाहती है.
श्रीनगर स्थित नेशनल कांफ्रेंस मुख्यालय नवा-ए-सबा में एक समारोह से इतर मीडिया से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि 'फूट डालो और राज करो' की नीति केंद्र सरकार की नीति थी. यह एक आजमाई हुई और परखी हुई युक्ति है लेकिन लोगों को एकजुट होकर उन्हें हराना होगा.
उग्रवाद के आरोप में सरकारी कर्मचारियों की बर्खास्तगी के बारे में पूछे जाने पर, फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि केंद्र सरकार ने दावा किया था कि वह जम्मू-कश्मीर में युवाओं को 50,000 नौकरियां देगी, लेकिन इसके बजाय, वे कर्मचारियों को निकाल रहे हैं, जिससे आतंकवाद कम नहीं होगा.