शिमला:विदेश से अब सस्ते दामों पर सेब आयात नहीं हो पाएगा. केंद्र सरकार ने 50 रुपए किलो से कम के सेब के आयात पर रोक लगा दी है. केंद्र सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत डायरेक्टर जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड की ओर से इसकी नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है. केंद्र सरकार के इस फैसले से हिमाचल के बागवानों को बड़ी राहत मिली है. केंद्र सरकार ने विदेशों से सेब के 50 रुपए से प्रति किलो से कम आयात करने पर रोक लगा दी है. केंद्र सरकार की ओर से इस बारे में नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है जिसमें कहा गया है कि 50 रुपए प्रति किलो या इससे कम के सेब के आयात (कॉस्ट, इंश्योरेंस और फ्रेट) पर पाबंदी रहेगी. इसके रोक से केवल भूटान बाहर रहेगा, बाकी किसी भी देश से इससे सस्ता सेब देश में नहीं आ सकेगा.
अभी तक सस्ता सेब विदेशों से हो रहा था आयात:देश में अभी तक सस्ता सेब विदेशों से आयात हो रहा था. बीते साल ईरान से 25 रुपए प्रति किलो के हिसाब से देश में सेब पहुंचा था. विदेश से आने वाले सेब के इनवॉइस से भी छेड़छाड़ की जा रही थी. बताया जा रहा है कि कई देशों से आयात होने वाले सेब के इनवॉइस को भी कम दिखाया जा रहा था जिससे कि इंपोर्ट ड्यूटी भी कम लग रही थी. लेकिन अब सरकार ने एक रेट तय कर दिया है. इससे कम कीमत वाला सेब देश में नहीं आ सकेगा. इससे केंद्र सरकार को भी राजस्व का नुकसान नहीं होगा. वहीं हिमाचल, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों के सेब बागवानों को भी इससे फायदा होगा.
सेब के आयात पर लग रहा है 50 फीसदी आयात शुल्क:मौजूदा समय में विदेशों से आने वाले सेब पर 50 फीसदी सेब का आयात शुल्क लग रहा है. हालांकि भारत का साउथ एशियन फ्री ट्रेड एग्रीमेंट है, जिसका फायदा उठाकर इससे सस्ता सेब भेजा जा रहा था. अफगानिस्तान के रास्ते से अन्य देशों का सेब इसी तरह से देश में आ रहा था जिससे यह सब सस्ता देश में पहुंच रहा था, लेकिन केंद्र सरकार की नोटिफिकेशन में भुटान को छोड़कर अन्य देशों से 50 रुपए से प्रति किलो कम सेब का आयात नहीं हो पाएगा. इसके अलावा 50 फीसदी आयात शुल्क भी इस सेब पर देना पड़ेगा और इस तरह विदेश का सेब 75 रुपए प्रति किलो से कम देश में नहीं मिलेगा. यशवर्धन डोगरा मड़ाउग का कहना है कि इससे हिमाचल के बागवानों का फायदा होगा क्योंकि अभी तक ईरान और तुर्की से सस्ता सेब आ रहा था, भुटान से गैर कानूनी तौर पर सेब से विदेश में नहीं आता है.