नई दिल्ली: अयोध्या के राम मंदिर में आगामी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का समारोह आयोजित हो रहा है. इसको देखते हुए केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को आधे दिन की छुट्टी देने की घोषणा की है. केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह ने इस घोषणा की जानकारी देते हुए बताया कि अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर 22 जनवरी को सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालय आधे दिन के लिए बंद रहेंगे.
प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगी आधे दिन की छुट्टी
Ram Mandir in Ayodhya, Halfday for Central Employees, आगामी 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का समारोह आयोजित किया जा रहा है. इसे लेकर केंद्रीय कर्मचारियों की मांग थी कि उन्हें अवकाश प्रदान किया जाए. इसे लेकर केंद्र सरकार ने एक अधिसूचना जारी की है, जिसमें केंद्रीय कर्मचारियों को आधे दिन का अवकाश दिया गया है.
By PTI
Published : Jan 18, 2024, 4:17 PM IST
बताया जा रहा है कि धार्मिक भावनाओं के चलते केंद्रीय कर्मचारियों ने मांग की थी. इसके बाद कर्मचारियों की भारी भावना और उनके अनुरोध को ध्यान में रखते हुए, केंद्र सरकार ने राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर पूरे भारत में सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालयों, केंद्रीय संस्थानों और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठानों को 22 जनवरी 2024 को दोपहर 2:30 बजे तक आधे दिन बंद रखने की घोषणा की है.
आपको बता दें कि कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय की ओर से अधिसूचना को जारी किया गया है. केंद्र सरकार के इस फैसले को लेकर देश भर के केंद्रीय कर्मचारियों में खुशी की लहर है और वे काफी उत्साह में हैं. आपको बता दें कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के समारोह में पीएम मोदी मुख्य पूजा करेंगे और इस समारोह में देश और विदेश से कई विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया है.