शराब घोटाले पर भूपेश बघेल का बयान रायपुर:छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ रुपए के कथित शराब घोटाले पर अब सियासत तेज हो गई है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि शराब नीति 2017 में भाजपा सरकार ने बनाई थी. ईडी द्वारा लगाए गए आरोप मनगढ़ंत हैं. सीएम भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि ''केंद्रीय एजेंसियां भाजपा के राजनीतिक एजेंटों के रूप में काम कर रही हैं. ईडी का काम चुनाव में बीजेपी की मदद करना है.''
चुनाव पास आ रहे हैं इसलिए बढ़ गई ईडी की कार्रवाई: छत्तीसगढ़ में ईडी के छापे पर सीएम ने दो टूक कहा कि इनकी हरकतों से छत्तीसगढ़ की जनता डरने वाली नहीं है. इनके षड़यंत्रों को पहले भी बेनकाब कर चुके हैं. यदि इनको लगता है कि इन हरकतों से छत्तीसगढ़ की जनता डर जाएगी, तो यह इनकी गलतफहमी है. हम राजस्व में भी वृद्धि कर रहे हैं और जनता की आय में भी. सीएम ने कहा कि यह सिलसिला रुकेगा नहीं.
सीएम भूपेश ने ट्वीट कर कहा " मैंने पहले ही कहा था कि जैसे जैसे चुनाव आएगा ED-IT स्थायी रूप से छत्तीसगढ़ में रहकर नए नए षड्यंत्र करेंगे. शराब कॉर्पोरेशन के माध्यम से शराब बिक्री की नीति भाजपा शासनकाल में बनी. 2017-18 में आबकारी मद से ₹3900 करोड़ की प्राप्ति हुई. हमारे शासनकाल में यह बढ़कर ₹6000 करोड़ हुआ.
छत्तीसगढ़ में बड़ा शराब घोटाला, ईडी ने किया 2000 करोड़ के घपले का खुलासा !
छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ का शराब घोटाला: छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले का खुलासा हुआ है. ईडी ने शनिवार को रायपुर महापौर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर को अरेस्ट किया. ईडी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में शराब की बिक्री में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है. हर बोतल की बिक्री से अवैध कमाई की गई है. ईडी का दावा है कि करीब 2000 करोड़ रुपयों का शराब घोटाला हुआ है.