दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हैदराबाद 'राज्य की मुक्ति' की 75वीं वर्षगांठ पर केंद्र करेगा सालभर कार्यक्रम - Hyderabad Liberation of State

हैदराबाद 'राज्य की मुक्ति' के 75 वां साल पूरे होने के उपलक्ष्य में केंद्र सरकार सालभर कार्यक्रम आयोजित करेगी. केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी ने शनिवार को यह जानकारी दी. वहीं, एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने की मांग की है.

हैदराबाद
हैदराबाद

By

Published : Sep 3, 2022, 2:22 PM IST

Updated : Sep 3, 2022, 4:32 PM IST

नई दिल्ली : हैदराबाद 'राज्य की मुक्ति' के 75 वां साल पूरे होने के उपलक्ष्य में केंद्र सरकार सालभर कार्यक्रम आयोजित करेगी. केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह 17 सितंबर को समारोह का उद्घाटन करेंगे. रेड्डी ने इस संबंध में तेलंगाना, कर्नाटक और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर उन्हें हैदराबाद परेड मैदान में आयोजित होने वाले उद्घाटन समारोह में आमंत्रित किया है.

उन्होंने तीन सितंबर को लिखे पत्र में कहा, "मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि विभिन्न पक्षों पर विचार करने के बाद भारत सरकार ने हैदराबाद राज्य मुक्ति की 75वीं वर्षगांठ मनाने का निर्णय लिया है. भारत सरकार ने इस उपलक्ष्य में 17 सितंबर 2022 से 17 सितंबर 2023 तक साल भर चलने वाले कार्यक्रमों के आयोजन को मंजूरी दी है." रेड्डी ने तीनों मुख्यमंत्रियों से यह भी अनुरोध किया कि वे अपने राज्यों में उद्घाटन दिवस मनाने के लिए उचित कार्यक्रम आयोजित करें. हैदराबाद राज्य निजाम शासन के अधीन था और पुलिस ने भारत में इसका विलय कराने के लिए 'ऑपरेशन पोलो' नाम से अभियान चलाया था, जो 17 सितंबर 1948 को समाप्त हुआ था.

एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस कार्यक्रम पर अपनी राय रखी है. उन्होंने कार्यक्रम को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने 17 सितंबर को तेलंगाना में 'हैदराबाद मुक्ति दिवस' मनाने का फैसला किया है. उन्होंने कहा, "एआईएमआईएम की ओर से, मैंने गृहमंत्री अमित शाह और तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव को पत्र लिखे हैं. मुक्ति के बजाय 'राष्ट्रीय एकता दिवस' कार्यकम के लिए ज्यादा उपर्युक्त हो सकता है."

Last Updated : Sep 3, 2022, 4:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details