तिरुवनंतपुरम : पेट्रोल के दाम (price of petrol) में सोमवार को 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी समेत ईंधन के रोजाना बढ़ रहे दामों के बीच केरल विधानसभा (Kerala Legislative Assembly) में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन (VD Satishan) ने केंद्र से कहा कि इस तरीके से वह नागरिकों को प्रताड़ित न करे. उन्होंने कहा कि कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में गिरावट का फायदा केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोलियम पर लगातार अतिरिक्त उत्पाद शुल्क बढ़ाए जाने से लोगों को नहीं मिल पा रहा है.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोलियम पर अतिरिक्त उत्पाद शुल्क (additional excise duty) में लगातार बढ़ोतरी के कारण कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में गिरावट का फायदा यहां उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा है.
पढ़ें :चाय बागान मजदूरों के मेहनताने में वृद्धि पर असम CM का जोर