नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने कोविड से पीड़ित व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने पर, उसे कोविड से हुई मौत न मानने के केंद्र के फैसले पर विचार करने को कहा है. न्यायमूर्ति एमआर शाह और न्यायमूर्ति एएस बोपन्ना की पीठ 30 जून को दिए फैसले के निर्देशों के अनुसार मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया को सरल बनाने के केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी नए दिशानिर्देशों पर विचार कर रही थी.
नए दिशा-निर्देशों के अनुसार कोविड से पीड़ित के जहर खाने, आत्महत्या, हत्या और दुर्घटना के कारण होने वाली मौतों को कोविड से मौत नहीं माना जाएगा, भले ही वह COVID-19 से भी पीड़ित रहा है. इन दिशा-निर्देशों को 11 सितंबर को दायर एक अनुपालन हलफनामे के माध्यम से सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष रिकॉर्ड में रखा गया है.