नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने सोमवार को कहा कि पोलावरम परियोजना प्राधिकरण (पीपीए) का मुख्यालय हैदराबाद से राजमुंद्री स्थानांतरित करने पर जल शक्ति मंत्रालय सकारात्मक निर्णय की दिशा में आगे बढ़ रहा है.
राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान इस परियोजना से जुड़े पूरक सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि वह मौजूदा संसद सत्र पूरा होने के बाद पोलावरम परियोजना स्थल का दौरा करेंगे और वहां जारी कार्यों का जायजा लेंगे.
तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के सदस्य के रवींद्र कुमार द्वारा पोलवरम सिंचाई परियोजना के कारण प्रभावित हुए आदिवासी व दलित परिवारों के पुनर्वास को लेकर पूछे गए पूरक सवाल का जवाब देते हुए शेखावत ने कहा कि इसकी प्राथमिक जिम्मेदारी राज्य सरकार की है.
इसे भी पढ़े-असम-मिजोरम हिंसा पर बीजेपी सांसदों ने पीएम मोदी से की मुलाकात : किरेन रिजीजू