नई दिल्ली : पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, पीडब्ल्यूडी मंत्री विजय इंदर सिंगला और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशु ने गुरुवार को केंद्रीय उपभोक्ता मामले तथा खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की. यह बैठक लगभग दो घंटे तक चली और पंजाब के मंत्रियों ने गोयल के समक्ष किसानों के लिए ऑनलाइन एमएसपी भुगतान से छूट की मांग रखी. लेकिन केंद्र सरकार ने डीबीटी को लागू करने के लिए कहा है.
बैठक के बाद मनप्रीत सिंह बादल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री गोयल ने (प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण) डीबीटी से छूट के हमारे अनुरोधों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के पास चालू रबी सत्र के दौरान फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर होने वाली खरीद का भुगतान सीधे बैंक खाते में हस्तांतरित (डीबीटी) करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है.
बादल ने कहा कि इस संबंध में डीबीटी प्रणाली को लागू करने के लिए और समय दिये जाने के पंजाब के आग्रह को केंद्र सरकार ने स्वीकार नहीं किया.
बादल ने बताया कि गोयल का कहना है कि अगर किसानों को आढ़तियों (बिचौलियों) के माध्यम से भुगतान करना है तो राज्य को इसकी खरीद की व्यवस्था करनी होगी. इसलिए, अब हमारे पास कोई विकल्प नहीं है.
भारत भूषण आशु ने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को आढ़तियों (बिचौलियों) की बैठक बुलाई है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों को सीधे भुगतान करने के तरीके तलाशेगी और आढ़तियों को भी सुरक्षा प्रदान करेगी.