दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

टीकाकरण प्रमाणपत्रों पर फिर दिखेगी प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर: सूत्र

विधानसभा चुनावों के बाद केंद्र सरकार इन राज्यों में कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्रों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर का प्रकाशन फिर से शुरू करने की योजना बना रही है. एक आधिरकारिक सूत्र ने यह जानकारी दी है.

center to republish pm picture on certificate
टीकाकरण प्रमाणपत्र पर मोदी की तस्वीर

By

Published : Mar 26, 2022, 2:09 PM IST

नई दिल्ली:उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के साथ ही केंद्र सरकार इन राज्यों में कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्रों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर का प्रकाशन फिर से शुरू करने की योजना बना रही है. गौरतलब है कि चुनाव की तारीखों की घोषणा और आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद आठ जनवरी को पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड, पंजाब और मणिपुर में टीकाकरण प्रमाणपत्रों से प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर हटा दी गई थी.

यह भी पढ़ें-देश में कोविड-19 के 1,660 नये मामले, 4,100 लोगों की मौत

एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इन राज्यों में कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्रों पर प्रधानमंत्री की तस्वीर की छपाई को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर फिर से शुरू करने की इच्छा जताई है. सूत्र ने बताया, 'इन पांच राज्यों में लोगों को दिए जा रहे कोविड-19 प्रमाणपत्रों में प्रधानमंत्री की तस्वीर को शामिल करने के लिए को-विन मंच पर आवश्यक बदलाव किए जाएंगे.'

(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details