पुणे :राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने केंद्र पर महाराष्ट्र और देश के अन्य राज्यों में ईडी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस माध्यम से विपक्ष पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है. ईडी का इस तरह से दुरुपयोग पहले कभी नहीं हुआ.
शरद पवार ने कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और कुछ अन्य दक्षिणी राज्यों में ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है. हरियाणा में आंदोलन कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज गंभीर मामला है. ये किसान पिछले कई महीनों से बिना सर्दी, गर्मी और बारिश पर विचार किए धरना दे रहे हैं. आंदोलनकारी किसानों पर शासकों द्वारा संवेदनशीलता दिखानी चाहिए थी.
हालांकि पवार ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि केंद्र ने उनकी अनदेखी की. केंद्र सरकार ने कोरोना को लेकर राज्य सरकार को गाइडलाइंस जारी की है. केंद्र सरकार ने कुछ और दिनों के लिए एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं. राज्य सरकार उन निर्देशों का पालन कर रही है. हालांकि कई असहमत हो सकते हैं.