दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में ईडी का दुरुपयोग कर रही केंद्र सरकार : शरद पवार - एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने केंद्र पर महाराष्ट्र और देश के अन्य राज्यों में ईडी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा कि केंद्र के इस कदम की आलोचना की जानी चाहिए क्योंकि यह असहमति की आवाज को दबाने का प्रयास है.

Center
Center

By

Published : Sep 4, 2021, 9:24 PM IST

पुणे :राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने केंद्र पर महाराष्ट्र और देश के अन्य राज्यों में ईडी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस माध्यम से विपक्ष पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है. ईडी का इस तरह से दुरुपयोग पहले कभी नहीं हुआ.

शरद पवार ने कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और कुछ अन्य दक्षिणी राज्यों में ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है. हरियाणा में आंदोलन कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज गंभीर मामला है. ये किसान पिछले कई महीनों से बिना सर्दी, गर्मी और बारिश पर विचार किए धरना दे रहे हैं. आंदोलनकारी किसानों पर शासकों द्वारा संवेदनशीलता दिखानी चाहिए थी.

हालांकि पवार ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि केंद्र ने उनकी अनदेखी की. केंद्र सरकार ने कोरोना को लेकर राज्य सरकार को गाइडलाइंस जारी की है. केंद्र सरकार ने कुछ और दिनों के लिए एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं. राज्य सरकार उन निर्देशों का पालन कर रही है. हालांकि कई असहमत हो सकते हैं.

वह मंदिर खोलने पर अन्ना हजारे के रुख पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे. अगर राजू शेट्टी नाराज हैं तो मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता लेकिन इसको लेकर चल रही चर्चाओं में कोई सच्चाई नहीं है. सहकारिता और कृषि के क्षेत्र में राजू शेट्टी के कार्यों को देखते हुए उन्हें विधान परिषद में ले जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें-कार्बी आंगलोंग समझौते पर हस्ताक्षर, अमित शाह बोले- शांति की शुरुआत

कहा कि हमने राज्यपाल को इसका प्रस्ताव दिया है. हमने अपना काम ईमानदारी से किया है. पवार ने यह भी कहा कि अब अंतिम फैसला राज्यपाल को करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details