दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नि:शुल्क टीकाकरण पर बाेले पायलट, केंद्र को मानना पड़ा कांग्रेस का सुझाव - congresss suggestion

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार को कांग्रेस के सुझाव को मानते हुए नि:शुल्क टीकाकरण की घोषणा करनी पड़ी है.

सभी
सभी

By

Published : Jun 8, 2021, 7:25 AM IST

Updated : Jun 8, 2021, 8:30 AM IST

जयपुर :राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सोमवार को अप्रत्यक्ष रूप से केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र काे कांग्रेस के सुझाव को मानते हुए सभी के लिए नि:शुल्क टीकाकरण की घोषणा करनी पड़ी है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को टीके के उत्पादन को बढ़ाकर हर नागरिक तक शीघ्र टीका पहुंचाना चाहिए.

पायलट ने ट्वीट किया, 'कांग्रेस पार्टी ने सदैव स्वस्थ व खुशहाल भारत के निर्माण को प्राथमिकता दी है. कोरोना महामारी से मुकाबले के लिए कांग्रेस ने देश के प्रत्येक नागरिक को नि:शुल्क टीका उपलब्ध करवाने की मांग की थी. अंततः आज केंद्र सरकार ने यह सुझाव मानकर सभी के लिए नि:शुल्क टीकाकरण की घोषणा की है.'

उन्होंने कहा, 'भारत विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीका निर्माता श्रेणी में है, फिर भी देश में टीके की कमी होना दुर्भाग्यपूर्ण है. केंद्र सरकार को टीके के उत्पादन को बढ़ाकर हर नागरिक तक शीघ्र टीका पहुंचाना चाहिए ताकि संक्रमण की तीसरी लहर को रोका जा सके व ठप पड़ी अर्थव्यवस्था पुनः सुचारू हो सके.'

इसे भी पढ़ें :21 जून यानी योग दिवस से सबको मिलेगा मुफ्त टीका

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को कहा कि अब 18 से 44 साल के आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण के लिए भी राज्यों को टीका मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा और अगले दो सप्ताह में इससे जुड़ें दिशानिर्देश तय कर लिए जाएंगे. (पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jun 8, 2021, 8:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details