दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM Modi ने बूस्टर खुराक के मेरे सुझाव को माना: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया (Rahul Gandhi Tweets) कि केन्द्र सरकार ने बूस्टर खुराक (advice for Booster Doses) के मेरे सुझाव को मान लिया है-यही सही कदम है. टीके का कवच और बूस्टर खुराक देश के सभी नागरिकों को उपलब्ध कराई जानी चाहिए. उन्होंने इसके लिए हैगटैग 'बूस्टरजैब' और 'वैक्सिनेटइंडिया' का इस्तेमाल किया.

राहुल गांधी
राहुल गांधी

By

Published : Dec 26, 2021, 11:54 AM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने रविवार को कहा कि केन्द्र सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए टीके की बूस्टर खुराक दिए जाने संबंधी मेरे सुझाव को मान लिया है. राहलु गांधी ने साथ ही कहा कि टीके का कवच और बूस्टर खुराक देश के प्रत्येक नागरिक को उपलब्ध कराई जानी चाहिए.

कांग्रेस नेता का यह बयान स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को दस जनवरी से एहतियाती खुराक दिए जाने संबंधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi Declared) की शनिवार को की गई घोषणा के बाद आया है. प्रधानमंत्री ने देश के नाम अपने संबोधन में कहा था कि 60 वर्ष से अधिक तथा अन्य बीमारियों से जूझ रहे लोगों को एहतियाती खुराक चिकित्सकों की सलाह पर दी जाएगी.

पढ़ें :3 जनवरी से 15-18 साल के बच्चों को टीका, फ्रंट लाइन वर्कर्स और बुजुर्गों को बूस्टर डोज : पीएम मोदी

कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया कि केन्द्र सरकार ने बूस्टर खुराक (Booster Doses) के मेरे सुझाव को मान लिया है-यही सही कदम है. टीके का कवच और बूस्टर खुराक देश के सभी नागरिकों को उपलब्ध कराई जानी चाहिए. उन्होंने इसके लिए हैगटैग 'बूस्टरजैब' और 'वैक्सिनेटइंडिया' का इस्तेमाल किया.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने साथ ही 22 दिसंबर के अपने ट्वीट को भी टैग किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि देश की आबादी के बड़े हिस्से का अभी भी टीकाकरण नहीं हुआ है. साथ ही उन्होंने प्रश्न किया था कि सरकार कब बूस्टर खुराक की शुरुआत करेगी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details