दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केंद्र ने इमाम उमर अहमद इलियासी को वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी - इमाम चीफ को धमकी

ऑल इंडिया इमाम संगठन के चीफ डॉ. उमर अहमद इलियासी (Umar Ahmed Ilyasi) को वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. हाल ही में उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को राष्ट्रपिता बताया था. पढ़िए पूरी खबर...

Umar Ahmed Ilyasi
उमर अहमद इलियासी

By

Published : Oct 12, 2022, 10:13 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के चीफ डॉ. उमर अहमद इलियासी (Umar Ahmed Ilyasi) को वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है. इमाम ने हाल ही में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की थी. इसके बाद से ही उन्हें धमकियां मिल रही थीं. सूत्रों के मुताबिक जबसे इमाम उमर अहमद इलियासी ने मोहन भागवत से मुलाकात कर उन्हें राष्ट्रपिता बताया था, उसके बाद से ही उन्हें लगातार धमकियां मिल रही थी. इसकी रिपोर्ट खुफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो ने गृह मंत्रालय को दी थी. जिसके बाद गृह मंत्रालय ने उन्हें वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया है.

जानकारी के मुताबिक इमाम इलियासी ने सोशल मीडिया पर भी धमकी मिलने की बात कही थी. वहीं हाल ही वो पीएफआई पर बैन का समर्थन भी कर चुके हैं. जानकारी के मुताबिक इन्हीं सब वजहों के चलते उन्हें देश और विदेश से धमकियों वाले फोन आ रहे थे.

गौरतलब है कि आल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन अपने को सबसे बड़ा इमाम संगठन बताता है और राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय मान्यता होने का दावा करता है. डॉक्टर उमर अहमद इलियासी इसी संगठन के प्रमुख हैं.

ये भी पढ़ें- इमाम उमर इलियासी से मिले RSS प्रमुख, मोहन भागवत को बताया 'राष्ट्रपिता'

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details