नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के चीफ डॉ. उमर अहमद इलियासी (Umar Ahmed Ilyasi) को वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है. इमाम ने हाल ही में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की थी. इसके बाद से ही उन्हें धमकियां मिल रही थीं. सूत्रों के मुताबिक जबसे इमाम उमर अहमद इलियासी ने मोहन भागवत से मुलाकात कर उन्हें राष्ट्रपिता बताया था, उसके बाद से ही उन्हें लगातार धमकियां मिल रही थी. इसकी रिपोर्ट खुफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो ने गृह मंत्रालय को दी थी. जिसके बाद गृह मंत्रालय ने उन्हें वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया है.
जानकारी के मुताबिक इमाम इलियासी ने सोशल मीडिया पर भी धमकी मिलने की बात कही थी. वहीं हाल ही वो पीएफआई पर बैन का समर्थन भी कर चुके हैं. जानकारी के मुताबिक इन्हीं सब वजहों के चलते उन्हें देश और विदेश से धमकियों वाले फोन आ रहे थे.