दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वंचितों-भिखारियाें के लिए विशेष टीकाकरण सत्र आयोजित करें : केंद्र - underprivileged beggars

केंद्र ने राज्यों से वंचितों, भिखारियों और खानाबदोशों के लिए विशेष टीकाकरण सत्र का आयोजन करने को कहा है. इस संबंध में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा गया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव भूषण
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव भूषण

By

Published : Jul 30, 2021, 10:47 PM IST

नई दिल्ली:केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आग्रह किया है कि वंचितों, भिखारियों और खानाबदोशों के लिए विशेष टीकाकरण सत्र का आयोजन करें जिनके पास खुद से पंजीकरण कराने की व्यवस्था व टीकाकरण के लिए संसाधन नहीं हैं.

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को लिखे पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि राज्य सरकार इस प्रयास में गैर सरकारी संगठनों, नागरिक समाज संगठनों और स्वयंसेवियों का सहयोग ले सकती है.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव भूषण ने कहा कि अभी तक 45 करोड़ से अधिक टीके की खुराक लगाई जा चुकी है. उन्होंने 29 जुलाई को लिखे पत्र में कहा कि टीकाकरण जन केंद्रित अभियान है और इसे सभी पात्र समूहों तक उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति से परे होकर पहुंचाने का प्रयास किया गया है.

इसे भी पढ़े-संक्रामक रोगों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का बयान, 'सभी वेक्टर जनित रोग घातक नहीं'

पत्र में कहा गया है कि संक्रमण के सर्वाधिक खतरे वाले समूहों में कोविड-19 टीकाकरण का ध्यान रखने की जरूरत है ताकि सभी को समान रूप से टीका लगया जा सके.

पत्र में कहा गया है, वंचितों एवं खानाबदोशों को टीका मुहैया कराए जाने की जरूरत है. जिनके पास खुद से पंजीकरण कराने की सुविधा नहीं है और जिनके पास टीकाकरण के लिए संसाधन नहीं हैं. इस समूह को कवर करने के लिए राज्य और केंद्र शासित प्रदेश लक्षित रुख अपना सकते हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details