अमरावती :वित्त मंत्रालय ने रिजर्व बैंक को भेजे पत्र में कहा है कि इससे अब राज्य को चालू वित्त वर्ष में कुल 31251 करोड़ रुपये का ओएमबी जुटाने की अनुमति मिल गई है. केंद्र ने वित्त वर्ष 2021-22 में राज्य के लिए 42472 करोड़ रुपये की शुद्ध उधार सीमा (एनबीसी) तय की है.
इसमें से 37163 करोड़ रुपये का कर्ज पहले नौ माह के लिए है. राज्य के वित्त विभाग की ओर से तैयार ऋण लेखेजोखे के अनुसार इस साल अप्रैल से अगस्त तक 34058.80 करोड़ रुपये का कर्ज पहले ही लिया जा चुका है.
चालू वित्त वर्ष के पहले पांच माह में ओएमबी के रूप में 14867.60 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं. राज्य का कुल कर्ज अब बढ़कर 384615.66 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इसमें से 127105.81 करोड़ रुपये जगन सरकार ने पिछले दो साल के दौरान जुटाए हैं.