रायपुर:जयराम रमेश ने कहा कि "हर 10 साल में जनगणना होती है. हमारे देश में 1881 में पहली जनगणना हुई और हर 10 साल में यह होती है. 1941 में नहीं हुआ लेकिन उसके बाद से लगातार हर 10 साल में हुआ है. 1951, 1961, 1971, 1991, 2001, 2011 में जनगणना हुई. लेकिन 3 साल हो गए हैं जनगणना की बात ही नहीं हो रही. जाति के आधार पर जनगणना के बारे में प्रधानमंत्री सरकार चुप है. वैसे कई मामलों पर वह चुप हैं. चीन के मामले में चुप है अडानी के मामले में भी चुप है. जाति के आधार पर कांग्रेस अध्यक्ष ने याद दिलाया कि जाति के आधार पर जनगणना जरूरी है और अधिवेशन में इस पर चर्चा होगी."
जयराम रमेश ने कहा कि "हम National cast based census चाहते हैं. मैं जब ग्रामीण विकास मंत्री 2011 और 2014 के बीच था तब पहली बार सोशो एकोनॉमिक कॉस्ट सेंसस् कराया था. जाति की जानकारी हमने 25 करोड़ परिवार का हमने सर्वे करवाया था. दुनिया का सबसे बड़ा सर्वे था. लेकिन वो पब्लिश नहीं हुआ. उसके बाद सरकार चेंज हो गई. हम बार बार संसद में इसकी मांग कर रहे हैं लेकिन उस पर बात नहीं होती. हमने बार-बार इसकी मांग कर रहे हैं. राष्ट्रीय स्तर पर National cast based sencers कांग्रेस पार्टी चाहती है. कांग्रेस पार्टी का स्टैंड बिल्कुल साफ है. सिर्फ एक राज्य को करने से इसका असर नहीं होगा. यह राष्ट्रीय स्तर पर करने की जरूरत है. क्योंकि आरक्षण जो है दलितों आदिवासियों और खास तौर से ओबीसी के लिए जरूरी है."