कोलकाता :कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर की वजह से कई लोग सांसों के लिए संघर्ष कर रहे हैं, ऐसे में सेलिब्रिटी, धार्मिक नेता, स्वयंसेवक सहित समाज के सभी वर्गों के लोग जरूरतमंदों की मदद को आगे आए हैं. इनमें से कुछ चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने में मदद कर रहे हैं जबकि अन्य सोशल मीडिया पर अस्पतालों में बिस्तर और ऑक्सीजन की पल-पल की जानकारी साझा कर रहे हैं.
बंगाल में फिल्मी हस्तियों के समूह ने एक अंतरिम राहत केंद्र की स्थापना की है, जहां पर अस्पताल में भर्ती होने का इंतजार कर रहे कोविड-19 मरीजों को रखा जाता है. कुछ लोगों ने सोशल मीडिया मंच बनाया है जिसके जरिये वे समय से विभिन्न अस्पतालों में बिस्तर आदि की जानकारी दे रहे हैं.
फेसबुक पर बने समूह, जिसके सदस्य अभिनेता परमव्रत चटर्जी, ऋतोब्रोतो मुखर्जी, रिद्धि सेन, संगीतकार गायक अनुपम रॉय हैं, ने हेल्पलाइन नंबर साझा किया है जो 24 घंटे काम करेगा.
'जेनरेशन अमी' और 'ओपन टी बायोस्कोप' जैसी फिल्मों में अपनी छाप छोड़ने वाले मुखर्जी ने कहा, 'हम जरूरतमंदों को दवाएं एवं ऑक्सीजन मुहैया करा रहे हैं. हेल्पलाइन चालू है और सभी हमसे संपर्क करें.'