हैदराबाद: भारत में कोरोना वायरस के नए स्वरूप 'ओमीक्रॉन' के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इस संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,892 हो गई है. वहीं, कोरोना वायरस के पिछले पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 37,379 नए मामले आए. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) ने दी है.
ऐसे में कोरोना और उसके नए वेरिएंट ओमीक्रॉन ने राज्यों की चिंताएं बढ़ा दी हैं. जिसके चलते देश के विभिन्न राज्यों में नाइट कर्फ्यू जैसे तमाम नियम लागू किए गए है. वहीं, दूसरी तरफ मुख्यमंत्री व मंत्री कोरोना के चपेट में आ गए. जिसमें दिल्ली के सीएम केजरीवाल, भाजपा नेता मनोज तिवारी, मंत्री एकनाथ शिंदे सहित तमाम बॉलीवुड सितारे शामिल है.
CM अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मुझमें लक्षण हल्के हैं. उन्होंने लिखा कि मैंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है. साथ ही उन्होंने यह भी लिखा है कि जो लोग भी पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, वे सभी खुद को आइसोलेट कर लें और अपनी जांच कराएं.
मनोज तिवारी दूसरी बार हुए कोरोना से संक्रमित
नार्थ ईस्ट दिल्ली से सांसद और भाजपा नेता मनोज तिवारी खुद को कोरोना संक्रमित बताया है. ट्वीट करते हुए मनोज तिवारी ने लिखा है 2 जनवरी से अस्वस्थ महसूस कर रहा हूं. आज कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. उन्होंने लिखा कि सतकर्ता बरतते हुए मैंने खुद को कल ही आइसोलेट कर लिया था. यह दूसरी बार है जब बीजेपी सांसद मनोज तिवारी कोरोना संक्रमित हुए हैं. पिछले साल अप्रैल 2021 में मनोज तिवारी कोरोना से पीड़ित थे.
मंत्री एकनाथ शिंदे कोरोना पॉजिटिव
महाराष्ट्र की उद्धव सरकार में नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) कोरोना पॉजिटिव ( Corona Positive) आए हैं. उन्होंने COVID-19 टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. मंत्री शिंदे और सावंत फिलहाल होम आइसोलेट हैं. एकनाथ शिंदे ने ट्वीट किया और कहा- मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है और डॉक्टर की देखरेख में इलाज चल रहा है, आप सभी के स्नेह से मैं जल्द ही कोरोना पर विजय पाकर अपनी सेवा में वापस आ सकूंगा.
पूर्व केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो कोरोना पॉजिटिव
पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी के नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने ट्विटर के जरिए ट्वीट करते हुए खुद इस बात की जानकारी दी. उन्होंने लिखा- मैं, मेरी पत्नी और कई स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. लेकिन मेरी चिंता इस बात को लेकर है कि गंभीर रूप से बीमार कोविड-19 मरीजों को दिए जाने वाले कॉकटेल वैक्सीन की कीमत 61 हजार रुपये हैं. मेरे पिता की आयु 84 वर्ष है और इस कॉकटेल वैक्सीन की उन्हें फौरन जरूरत है. मुझे इसे मौके पर ही खरीदना पड़ेगा. कैसे आर्थिक रूप से कमजोर लोग इसे खरीद पाएंगे.
प्रियंका का स्टाफ और एक सदस्य कोरोना पॉजिटिव
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) के परिवार का एक सदस्य और उनका एक स्टाफ कोरोना पॉजिटिव आया है. प्रियंका गांधी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. हालांकि, वह आइसोलेशन में हैं. प्रियंका गांधी ने सोमवार को ट्वीट करके यह जानकारी दी.
प्रियंका गांधी ने सोमवार को अपने ट्वीट में लिखा, 'मेरे परिवार का एक सदस्य और मेरा एक स्टाफ कल कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. मेरी टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है. हालांकि, डॉक्टर ने मुझे आइसोलेट रहने और कुछ दिन बाद दोबारा टेस्ट कराने की सलाह दी है.'
पिछले साल केजरीवाल की पत्नी हुई थीं संक्रमित
इससे पहले सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल पिछले साल कोरोना का सामना कर चुकीं हैं. उस वक्त उनकी हालत बहुत गंभीर थी. होम आइसोलेशन में परेशानी आने के बाद उन्हें राजीव गांधी सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां भी उनकी हालत नहीं सुधरी, तो उन्हें मैक्स में भर्ती कराया गया. जहां से वो घर लौटीं.
डिप्टी सीएम सिसोदिया भी हुए थे संक्रमित
पिछले साल दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी कोरोना से संक्रमित हुए थे. काफी दिनों तक उनका इलाज चलता रहा. उनकी हालत बीच-बीच में काफी गंभीर बनी हुई थी. सिसोदिया को लेकर लोगों में चिंता की लकीरें थीं.