दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CM केजरीवाल से प्रेम चोपड़ा तक कोरोना की चपेट में, कहीं तीसरी लहर की आहट तो नहीं - सुमोना चक्रवर्ती हुईं कोरोना पॉजिटिव

भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना और उसके नए वेरिएंट ओमीक्रॉन ने राज्यों की चिंताएं बढ़ा दी हैं. वहीं, विभिन्न राज्यों के नेता व मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए है साथ ही बॉलीवुड सितारे भी कोरोना की चपेट में हैं. जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर..

CM Kejriwal
CM केजरीवाल

By

Published : Jan 4, 2022, 3:34 PM IST

Updated : Jan 4, 2022, 5:11 PM IST

हैदराबाद: भारत में कोरोना वायरस के नए स्वरूप 'ओमीक्रॉन' के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इस संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,892 हो गई है. वहीं, कोरोना वायरस के पिछले पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 37,379 नए मामले आए. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) ने दी है.

ऐसे में कोरोना और उसके नए वेरिएंट ओमीक्रॉन ने राज्यों की चिंताएं बढ़ा दी हैं. जिसके चलते देश के विभिन्न राज्यों में नाइट कर्फ्यू जैसे तमाम नियम लागू किए गए है. वहीं, दूसरी तरफ मुख्यमंत्री व मंत्री कोरोना के चपेट में आ गए. जिसमें दिल्ली के सीएम केजरीवाल, भाजपा नेता मनोज तिवारी, मंत्री एकनाथ शिंदे सहित तमाम बॉलीवुड सितारे शामिल है.

CM अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मुझमें लक्षण हल्के हैं. उन्होंने लिखा कि मैंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है. साथ ही उन्होंने यह भी लिखा है कि जो लोग भी पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, वे सभी खुद को आइसोलेट कर लें और अपनी जांच कराएं.

मनोज तिवारी दूसरी बार हुए कोरोना से संक्रमित

नार्थ ईस्ट दिल्ली से सांसद और भाजपा नेता मनोज तिवारी खुद को कोरोना संक्रमित बताया है. ट्वीट करते हुए मनोज तिवारी ने लिखा है 2 जनवरी से अस्वस्थ महसूस कर रहा हूं. आज कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. उन्होंने लिखा कि सतकर्ता बरतते हुए मैंने खुद को कल ही आइसोलेट कर लिया था. यह दूसरी बार है जब बीजेपी सांसद मनोज तिवारी कोरोना संक्रमित हुए हैं. पिछले साल अप्रैल 2021 में मनोज तिवारी कोरोना से पीड़ित थे.

मंत्री एकनाथ शिंदे कोरोना पॉजिटिव

महाराष्ट्र की उद्धव सरकार में नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) कोरोना पॉजिटिव ( Corona Positive) आए हैं. उन्होंने COVID-19 टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. मंत्री शिंदे और सावंत फिलहाल होम आइसोलेट हैं. एकनाथ शिंदे ने ट्वीट किया और कहा- मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है और डॉक्टर की देखरेख में इलाज चल रहा है, आप सभी के स्नेह से मैं जल्द ही कोरोना पर विजय पाकर अपनी सेवा में वापस आ सकूंगा.

पूर्व केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो कोरोना पॉजिटिव

पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी के नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने ट्विटर के जरिए ट्वीट करते हुए खुद इस बात की जानकारी दी. उन्होंने लिखा- मैं, मेरी पत्नी और कई स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. लेकिन मेरी चिंता इस बात को लेकर है कि गंभीर रूप से बीमार कोविड-19 मरीजों को दिए जाने वाले कॉकटेल वैक्सीन की कीमत 61 हजार रुपये हैं. मेरे पिता की आयु 84 वर्ष है और इस कॉकटेल वैक्सीन की उन्हें फौरन जरूरत है. मुझे इसे मौके पर ही खरीदना पड़ेगा. कैसे आर्थिक रूप से कमजोर लोग इसे खरीद पाएंगे.

प्रियंका का स्टाफ और एक सदस्य कोरोना पॉजिटिव

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) के परिवार का एक सदस्य और उनका एक स्टाफ कोरोना पॉजिटिव आया है. प्रियंका गांधी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. हालांकि, वह आइसोलेशन में हैं. प्रियंका गांधी ने सोमवार को ट्वीट करके यह जानकारी दी.

प्रियंका गांधी ने सोमवार को अपने ट्वीट में लिखा, 'मेरे परिवार का एक सदस्य और मेरा एक स्टाफ कल कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. मेरी टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है. हालांकि, डॉक्टर ने मुझे आइसोलेट रहने और कुछ दिन बाद दोबारा टेस्ट कराने की सलाह दी है.'

पिछले साल केजरीवाल की पत्नी हुई थीं संक्रमित

इससे पहले सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल पिछले साल कोरोना का सामना कर चुकीं हैं. उस वक्त उनकी हालत बहुत गंभीर थी. होम आइसोलेशन में परेशानी आने के बाद उन्हें राजीव गांधी सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां भी उनकी हालत नहीं सुधरी, तो उन्हें मैक्स में भर्ती कराया गया. जहां से वो घर लौटीं.

डिप्टी सीएम सिसोदिया भी हुए थे संक्रमित

पिछले साल दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी कोरोना से संक्रमित हुए थे. काफी दिनों तक उनका इलाज चलता रहा. उनकी हालत बीच-बीच में काफी गंभीर बनी हुई थी. सिसोदिया को लेकर लोगों में चिंता की लकीरें थीं.

सत्येंद्र जैन ने दी थी कोरोना को मात

कोरोना ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन वर्ष 2020 में ऐसे जकड़ा था कि लेने के देने पड़ गए थे. राजीव गांधी अस्पताल के बाद मैक्स अस्पताल में उनको भर्ती कराया गया था. उनके फेफड़ों को निमोनिया ने जकड़ लिया था, जिसके कारण उनकी दो बार प्लाज्मा थेरेपी भी कराई गई थी. काफी लंबे समय तक सत्येंद्र जैन को अस्पताल में समय काटने पड़े थे.

प्रेम चोपड़ा और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव

फोटो- प्रेम चोपड़ा के इंस्टाग्राम से

दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा और उनकी पत्नी उमा चोपड़ा भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. सोमवार को दोनों को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. अभिनेता का इलाज कर रहे डॉक्टर के अनुसार, उनकी हालत स्थिर है.

बॉलीवुड डायरेक्टर-प्रोड्यूसर एकता कपूर कोरोना पॉजिटिव

फोटो- एकता कपूर के इंस्टाग्राम से

बॉलीवुड डायरेक्टर-प्रोड्यूसर एकता कपूर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट आने के बाद वे उन्होंने खुद को आईसोलेट कर लिया है. एकता ने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से अपना कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है.

जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी प्रिया कोरोना पॉजिटिव

फोटो- जॉन अब्राहम के इंस्टाग्राम से

जॉन अब्राहम ने सोशल मीडिया पर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी साझा की थी. उन्होनें अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट में बताया कि 3 दिन पहले वो किसी के संपर्क में आए थे जिसके कारण वो अब कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. जॉन ने बताया था कि उनकी पत्नी प्रिया भी (john-abraham and his wife priya tested corona positive) कोरोना पॉजिटिव हैं और दोनों घर पर ही क्वारंटीन हैं, ताकि किसी के संपर्क में ना आएं. जॉन के मुताबिक वो वैक्सीन की दोनों डोज़ ले चुके हैं और फिलहाल उन्हें हल्के लक्षण हैं.

अभिनेता नकुल मेहता के 11 महीने के बेटे को हुआ कोरोना पॉजिटिव

फोटो- नकुल की पत्नी जानकी मेहता के इंस्टाग्राम से

अभिनेता नकुल मेहता की पत्नी और 11 महीने का बेटा कोरोना संक्रमित हो गया है. इसकी जानकारी खुद उनकी पत्नी जानकी मेहता ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटे सूफी की फोटो शेयर कर दी हैं.सूफी फरवरी में 1 साल के पूरे हो जाएंगे. 3 फरवरी, 2021 को सूफी का जन्म हुआ था.

कैब अध्यक्ष अभिषेक डालमिया कोविड-19 पॉजिटिव

बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया को कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद मंगलवार को शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया. डालमिया ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि उनमें बुखार जैसे कोविड-19 के लक्षण नजर आ रहे थे और उनकी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

पूर्व कप्तान लक्ष्मी रतन शुक्ला कोविड-19 पॉजिटिव

बंगाल के पूर्व कप्तान लक्ष्मी रतन शुक्ला भी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. वह राज्य की अंडर-23 टीम के कोच हैं. अधिकारी ने कहा, 'उसे तेज बुखार है और उनकी परीक्षण रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और उन्हें आइसोलेशन में पर रहने की सलाह दी गई है.'

शिवसेना सांसद अरविंद सावंत कोरोना वायरस से संक्रमित

शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने मंगलवार को कहा कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और कोविड-19 के लिए उनका उपचार चल रहा है. एक ट्वीट में, सांवत ने कहा, 'मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हूं. घर पर खुद को अलग-थलग कर लिया है. मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से एहतियात के तौर पर स्वयं की जांच कराने का आग्रह करता हूं. ध्यान रखें.'

सुमोना चक्रवर्ती हुईं कोरोना पॉजिटिव

फोटो- सुमोना चक्रवर्ती के इंस्टाग्राम से
फोटो- सुमोना चक्रवर्ती के इंस्टाग्राम से

टीवी की पॉपुलर शो 'द कपिल शर्मा शो' फेम सुमोना चक्रवर्ती कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. उन्होंने यह जानकारी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर दी है. सुमोना ने लिखा, 'मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं और मुझमें हल्के लक्षण नजर आए हैं. मैंने खुद को क्वारनटीन कर लिया है. मैं उन सभी लोगों से रिक्वेस्ट करना चाहती हूं जो मेरे कॉन्टैक्ट में पिछले हफ्ते आए हैं, वे सभी अपना टेस्ट जरूर करा लें. धन्यवाद.'

Last Updated : Jan 4, 2022, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details