नई दिल्ली : विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार को करवा चौथ का व्रत सुहागिनों ने धूमधाम से मनाया. निर्जला व्रत रखी व्रती सुहागिनों ने छलनी में पूजा के लिए दीपक जलाकर चांद को देखा फिर अपने सुहाग का दीदार किया. व्रती सुहागिनों ने अपने पति की दीर्घायु की कामना की. कल पूरे देश में धूमधाम से करवा चौथ मनाया गया. पति की लंबी आयु के लिए सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार कर भगवान शंकर और माता पार्वती की आराधना की. इसके साथ ही चौथ माता की कथा भी सुनी.
पति की लंबी आयु के लिए व्रत
ऐसी पौराणिक मान्यता है कि करवा चौथ का व्रत रखने से पति की आयु लम्बी होती है. इसी मान्यता पर महिलाएं निर्जला रहकर व्रत आरंभ करती हैं. इसके साथ ही रात में चौथ माता की कथा सुनती हैं. इसके साथ ही भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा के साथ चन्द्र की शीतलता में अपने पति की आरती उतारकर लम्बी आयु की कामना करती हैं.
बिहार में महिलाओं ने ऐसा मनाया करवा चौथ
महिलाओं ने गाई मांगलिक गीत
बिहार के हरमन्दिरगली में पंजाबी और मारवाड़ी महिलाओं ने चौथ की पूजा कर मांगलिक गीत गाए. निर्जला रहकर सुहागिनों ने भगवान शंकर की पूजा कर अखण्ड सौभाग्यवती होने का वरदान मांगा.
पत्नी ने पति की उतारी आरती
कटोरिया में एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह की धर्मपत्नी सह पटना स्पीडी ट्रायल कोर्ट में पदस्थापित इंस्पेक्टर उमा सिंह ने भी पूरे विधि विधान के साथ करवा चौथ का व्रत किया. पति ने श्रद्धा के साथ चांद को अर्घ भी दिया. व्रत रखने वाली पत्नी को पति ने अपने हाथ से पानी पिलाकर निर्जला व्रत खोला. सुहिगिनों ने पूजा के दौरान पति की आरती उतारी और चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया. पत्नी को पति ने अपने हाथ से पानी पिलाकर पूजन अनुष्ठान पूर्ण किया.
छत्तीसगढ़ में कुछ इस तरह मना करवा चौथ
महापौर प्रमोद दुबे की पत्नी दीप्ती दुबे ने भी करवाचौथ का व्रत रखा और चांद निकलने के बाद पूजा-अर्चना कर व्रत खोला. दीप्ती दुबे ने बताया कि वे पिछले 22 सालों से करवा चौथ का व्रत रख रही हैं और अपने पति के स्वास्थ्य और उनकी उन्नति के लिए ये व्रत रखती हैं.
दिल्ली में महिलाओं ने मास्क पहन कर मनाया करवा चौथ
दिल्ली में महिलाओं ने पूरी श्रद्धा से करवा चौथ की पूजा की. इस बार त्योहार पर भी कोरोना का असर साफतौर पर दिखा. वेस्ट दिल्ली के कई इलाकों में हर साल बड़े आयोजन किये जाते थे. जिसमें सौ से अधिक महिलाएं एक साथ एक जगह बैठकर, पूजा करती थीं. लेकिन इस बार ऐसा कोई आयोजन कोरोना के कारण नही हुआ.
हरियाणा में मेहंदी लगवाती महिलाएं
हरियाणा केपलवल में करवा चौथ के व्रत को लेकर विवाहिताओं में जबरदस्त उत्साह रहा. महिलाएं श्रृंगार के दूकानों पर मेहंदी लगवाती दिख रही हैं. विवाहितायें अपने मनपसंद डिजाइन में हाथों और पैरों पर महेंदी लगवाते नजर आई.मेहंदी वाले के यहां मेहंदी लगवा रही मीनू बत्रा ने बताया कि महिलाएं पहले जिस उत्साह से करवा चौथ मनाती थी. इस साल भी उसी उत्साह से इस त्योहार को मना रही हैं.
हिमाचल में चांद का दीदार
हमीरपुर में 9:00 बजे के करीब चांद का दीदार कर सुहागिनों ने अर्घ्य देकर आपने व्रत को खोला और अपने पति की दीर्घायु की कामना की.हमीरपुर निवासी नीना का कहना है कि धूमधाम से करवा चौथ के पर्व को उन्होंने मनाया है.हालांकि कोरोना वायरस के कारण पहले की अपेक्षा इस बार बाजारों में कम रौनक थी, लेकिन फिर भी महिलाओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार है इस पर्व को मनाया है.