दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तरकाशी की टनल से रेस्क्यू किए गए मजदूरों के घरों में जश्न, जानिए पीएम मोदी ने श्रमिकों से क्या कहा? - रेस्क्यू किए गए मजदूरों के घरों में जश्न

PM Modi calls workers rescued from Uttarkashi Tunnel उत्तरकाशी टनल हादसे के 17वें दिन सुरंग में फंसे सभी 41 मजदूरों को सकुशल रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया. इसके बाद पीएम मोदी ने इन मजदूरों से फोन पर बात की. वहीं सुरंग से सुरक्षित रेस्क्यू किए गए मजदूरों के परिजन बहुत खुश हैं.

Uttarkashi Tunnel
उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 29, 2023, 6:51 AM IST

Updated : Nov 29, 2023, 2:08 PM IST

रेस्क्यू किए गए मजदूरों के घरों में जश्न

उत्तरकाशी (उत्तराखंड):उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों के रेस्क्यू के बाद पूरे देश ने राहत की सांस लेते हुए राहत और बचाव दलों के प्रयास की सराहना की है. वहीं सुरंग से सकुशल बाहर आए मजदूरों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर बात कर उनकी कुशलता जानी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले दिन से ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इन मजदूरों के लिए किए जा रहे रेस्क्यू ऑपेरशन का अपडेट लेते रह रहे थे.

पीएम मोदी ने रेस्क्यू किए गए मजदूरों से फोन पर बात की: मंगलवार 28 नवंबर को जब 17 दिन से उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूरों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया तो पूरा देश झूम उठा. मजदूरों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए टनल परिसर में ही मिनी अस्पताल बनाया गया था.

41 एंबुलेंस 41 मजदूरों को सीधे अस्पताल ले जाने के लिए तैनात थीं. जैसे ही मजदूरों को टनल परिसर में स्वस्थ्य परीक्षण करने के बाद अस्पताल पहुंचाया गया तो पीएम मोदी ने इन बहादुर मजदूरों से बात करने के लिए फोन किया. पीएम ने उनकी बहादुरी और धैर्य के लिए उनकी सराहना की.

उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल से 41 मजदूरों के सफल रेस्क्यू ऑपरेशन पर केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने रेस्क्यू अभियान में जुटी एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व टेक्निकल टीमों को उनके संपूर्ण प्रयास के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. अजय भट्ट ने कहा कि रेस्क्यू अभियान में सुरंग के अंदर ऑपरेशन जिंदगी को लीड कर रहे सभी केंद्रीय व राज्य की एजेंसियों के संपूर्ण समर्पण और मेहनत की बदौलत 41 जिंदगियों को सकुशल 17 दिन बाद टनल से बाहर निकाला गया. इस रेस्क्यू ऑपरेशन पर न सिर्फ देश की नजर थी बल्कि दुनिया भर के लोग उत्तराखंड के इस रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए थे.

उत्तरकाशी टनल से रेस्क्यू मजदूरों से घरों में जश्न:उधर दूसरी तरफ टनल से सुरक्षित रेस्क्यू किए गए मजदूरों के घरों में जश्न का माहौल है. उत्तरकाशी की सुरंग से बचाए गए श्रमिकों में से एक पश्चिम बंगाल के कूच बिहार निवासी माणिक तालुकदार के परिवार के सदस्यों ने जश्न मनाया और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उनसे बातचीत की.

वहीं उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी निवासी मंजीत भी उत्तरकाशी की टनल से सकुशल रेस्क्यू किए गए हैं. मंजीत के पिता ने कहा- मुझे बहुत खुशी है कि मेरे बेटे को सुरक्षित बचा लिया गया है. सुरंग के अंदर फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बचाने के लिए मैं भारत सरकार को धन्यवाद देता हूं.

ओडिशा के मयूरभंज निवासी धीरेन नाइक भी 17 दिन से उत्तरकाशी की सुरंग में कैद थे. उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग से बचाए गए श्रमिक धीरेन नाइक की मां ने सुरंग से श्रमिकों को बचाने के लिए भारत सरकार को धन्यवाद दिया.

कोकराझार, असम निवासी श्रमिक राम प्रसाद नरज़ारी के परिवार के सदस्यों ने भी उनके टनल से सुरक्षित बाहर आने पर जश्न मनाया. राम प्रसाद नरज़ारी के पिता ने कहा- सुरंग के अंदर फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बचाने के लिए मैं भारत सरकार और असम सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं.

यह सुनने के बाद मुझे राहत मिली है कि बचाए गए लोगों को अस्पताल ले जाया गया है. राम प्रसाद नरज़ारी की पत्नी ने कहा- मैं बहुत खुश हूं...मैं भारत सरकार को धन्यवाद देती हूं.

ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी ऑपरेशन 'जिंदगी' सफल, 17 दिन बाद 41 श्रमिकों ने खुली हवा में ली सांस, 45 मिनट में सभी रेस्क्यू
ये भी पढ़ें: 400 घंटे बाद रेस्क्यू ऑपरेशन 'सिलक्यारा' कंप्लीट, सभी 41 मजदूर आए बाहर, राष्ट्रपति-PM जताई खुशी, CM बोले-उनके लिए इगास आज
ये भी पढ़ें:उत्तरकाशी टनल हादसे के 14वें दिन अभी तक शुरू नहीं हो पाया रेस्क्यू ऑपरेशन, बाधा बन रहे मलबे के सरिया और लोहे के पाइप
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी रेस्क्यू ऑपरेशन में आई बाधा, टनल में इमरजेंसी बैठक बुलाई गई, 47 मीटर पर रुका ड्रिलिंग का काम
ये भी पढ़ें: भारत में पहली बार उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू में हो रहा ड्रोन बेस्ड सेंसर का प्रयोग, जहां जीपीएस फेल, वहां भी करता है काम
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल में आज 13वें दिन रेस्क्यू जारी, बेंगलुरू से आई टीम ने दी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिपोर्ट, रात भर डटे रहे सीएम
ये भी पढ़ें: सिलक्यारा टनल में डाले गये 800 एमएम के छह पाइप, 62 में से 39 मीटर ड्रिलिंग पूरी, जल्द मिल सकती है खुशखबरी
ये भी पढ़ें: पहली बार देश के सामने आया उत्तरकाशी सिलक्यारा में फंसे मजदूरों का वीडियो, वॉकी टॉकी से की बात
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसा 9वां दिन: सुरंग के ऊपर से रास्ता बनाने का काम जारी, साइट पर अंतरराष्ट्रीय एक्सपर्ट्स मौजूद, PM मोदी ने CM धामी से लिया फीडबैक
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसा: कैसे बचेगी 41 मजदूरों की जान, जानिए रेस्क्यू ऑपरेशन का प्लान, 6 विकल्पों पर काम शुरू
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसा: 6 दिन बाद भी गायब हैं उत्तराखंड के मंत्री, विपक्ष ने जिले के प्रभारी प्रेमचंद का मांगा इस्तीफा
ये भी पढ़ें: अपनों की तलाश में सिलक्यारा पहुंच रहे परिजन, टनल में फंसे लोगों को निकाले के लिए हुआ मॉक ड्रिल
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे 7 राज्यों के 40 मजदूर, सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द, रेस्क्यू जारी
ये भी पढ़ेंःउत्तरकाशी टनल हादसा से NHAI ने लिया सबक, हिमाचल में सुरंग निर्माण को लेकर की एडवाइजरी जारी
ये भी पढ़ेंःउत्तरकाशी सुरंग में बचाव अभियान जारी, एनडीआरएफ की दो टीमें आकस्मिक स्थिति के लिए तैनात

(एएनआई इनपुट)

Last Updated : Nov 29, 2023, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details