झुंझुनू.उपराष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने जीत (Vice President Election 2022 results) दर्ज की है. उन्होंने विपक्ष की उम्मीदवार पूर्व केंद्रीय मंत्री मार्गरेट अल्वा को हराया है. पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बधाई देने उनके आवास पर पहुंचे. वहीं, उनकी इस जीत के बाद धनखड़ के पैतृक गांव किठाना में जश्न का माहौल देखा जा रहा है.
स्थानीय ग्रामीणों में उत्साह का माहौल बना हुआ है. जगदीप धनखड़ के पैतृक गांव में जीत की सूचना मिलने के साथ ही ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई. झुंझुनूं के किठाना गांव में जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है. महिलाएं सुबह से ही मंगल गीत गा रही हैं, साथ ही नृत्य भी कर रही हैं. जगदीप धनखड़ के भतीजे हीरेंद्र धनखड़ ने कहा कि जीत को लेकर हम सभी सुबह से ही आश्वस्त थे. गांव में सुबह से पूजा-पाठ आदि हो रहा है.
उपराष्ट्रपति पद के लिए विजयी घोषित किए जाने के बाद झुंझुनू में ही नहीं पूरे शेखावाटी में उत्सव का माहौल है. उनके गांव किठाना में लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मना रहे हैं. उनके परिजनों का कहना है कि जगदीप धनखड़ ने दिनोंदिन उन्नति की है. शनिवार को उपराष्ट्रपति का चुनाव जीत गए हैं, यह हमारे लिए बहुत ही खुशी की बात है. तीन भाइयों में जगदीप धनखड़ दूसरे नंबर के हैं. उनके बड़े भाई कुलदीप कंस्ट्रक्शन कंपनी चलाते हैं और उनसे छोटे रणदीप धनखड़ आरटीडीसी में चेयरमैन रह चुके हैं. संयोग की बात यह भी है कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल की घोषणा भी शनिवार को हुई थी और उपराष्ट्रपति पद के लिए शनिवार को ही एनडीए ने उनकी उम्मीदवारी घोषित की थी. इसके साथ ही तीसरा संयोग यह रहा कि शनिवार को ही उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में विजयी घोषित किए गए हैं.
आपको बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव में जगदीप धनखड़ ने विपक्षी दलों की संयुक्त उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को हराया है. 725 सांसदों ने चुनाव में मतदान किया. टीएमसी के 34 सांसदों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया. सपा के दो, बीएसपी के एक सांसद ने भी वोट नहीं डाला. धनखड़ को 528 वोट मिले, जबकि अल्वा को 182 वोट हासिल हुए. 15 मत अमान्य घोषित किए गए.